Khan Sir News: दिल्ली के RAU's IAS Coaching Centre में बीते दिनों हुई यूपी की श्रेया यादव समेत तीन छात्रों की मौत के बाद से देशभर के नामी-गिरामी कोचिंग संस्थान सवालों के घेरे में आ गए हैं. दरअसल, इसकी वजह यह है ज्यादातर कोचिंग संस्थानों की क्लास बेसमेंट में चली जा रहीं, जो नियमों के खिलाफ है. बता दें कि दिल्ली और नोएडा की कई कोचिंग कंपनियों के खिलाफ प्रशासन करवाई कर चुका है. वहीं, बिहार के पटना में अधिकारी जब मशहूर टीचर Khan Sir के कोचिंग सेंटर में पहुंचे, तो गजब नजारा देखने को मिला. खबर में आगे विस्तार से पूरा मामला जानिए.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के अनुसार, पटना के SDM श्रीकांत खांडेकर के नेतृत्व में टीम खान सर की कोचिंग में भी जायजा लेने पहुंची. खबर के अनुसार, खान सर के GS रिसर्च सेंटर पर टीम के पहुंचने पर पहले तो खान सर के कर्मचारियों ने क्लासरूम दिखाने के नाम पर सीढ़ियों से खूब ऊपर नीचे कराया, लेकिन क्लासरूम नहीं दिखाया. वहीं, जब SDM खान सर को ढूंढ़ने लगे, तो कर्मचारी फिर SDM को घुमाने लगे. फिर दस मिनट बाद SDM की खान सर मुलाकात हुई.
SDM को देख असहज हुए खान सर!
मिली जानकारी के अनुसार, SDM को देख खान सर असहज हुए और उन्होंने मीडिया को अपने कमरे से बाहर कर दिया था. मीडिया के बाहर निकलने के कुछ ही मिनट बाद SDM भी बाहर आए. उन्होंने कहा कि खान सर ने कोचिंग के सभी दस्तावेज देने के लिए समय मांगा है. और वे खुद सभी दस्तावेज दिखाने दफ्तर आएंगे.
दिल्ली में घटना वाले दिन क्या हुआ था?
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के RAU'S IAS स्टडी सेंटर में बड़ा हादसा हुआ. यहां बेसमेंट में अचानक पानी भरने से स्टडी सेंटर में पढ़ाई कर रहे कई छात्र फंस गए. छात्रों को निकालने के लिए फौरन रेसक्यू ऑपरेशन चलाया गया. मगर तब तक तीन छात्रों की मौत हो चुकी थी.
हादसे में यूपी की श्रेया की हुई मौत
इस हादसे में उत्तर प्रदेश की रहने वाली श्रेया यादव की भी मौत हुई है. छात्रा कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करती थी. श्रेया यादव यूपी के अंबेडकरनगर जिले के बरसावां हाशिमपुर की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि छात्रा ने हाल ही में यानी जून-जुलाई में ही कोचिंग सेंटर में एडमिशन लिया था. छात्रा की उम्र 25 साल थी. छात्रा के पिता का नाम राजेंद्र यादव है. इसी के साथ इस हादसे में छात्र नेविन डाल्विन और तान्या सोनी ने भी अपनी जान गंवाई है. माना जा रहा है कि जैसे ही बेंसमेट में पानी भरा, ये तीनों छात्र बुरी तरह से अंदर फंस गए और इन तीनों की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT