Uttar Pradesh News : पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Siddhu Moosewala) हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पंजाबी सिंगर की हत्या की पूरी साजिश उत्तर प्रदेश में बैठकर रची गई थी. इतना ही नहीं हत्याकांड को अंजाम देने से पहले बिश्नोई गैंग के शूटर लखनऊ-अयोध्या में घूमते नजर आए थे. ये भी पता चला है कि यूपी के अयोध्या में बकायदा इस मर्डर को अंजाम देने के लिए ट्रेनिंग दी गई थी. इसके लिए बकायदा अयोध्या में एक बदमाश के फार्महाउस पर ये शूटर रुके थे. वहां हथियारों को चलाने की ट्रेनिंग भी दी गई थी. इन शूटरों की कुछ तस्वीरें हमारे सहयोगी आजतक के पास मौजूद हैं.
ADVERTISEMENT
UP में रची गई थी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की साजिश!
कई तस्वीरों से सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) के यूपी कनेक्शन का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में जिन आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल हुआ था इन तस्वीरों में वो भी साफ-साफ देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि हथियार मिलने के बाद 7 शूटर अयोध्या पहुंचे थे. यहां वे स्थानीय नेता विकास सिंह के फॉर्म हाउस पर छिपे थे. अब सुरक्षा एजेंसियां बिश्नोई गैंग का यूपी लिंक तलाशने में जुट गई हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस जल्द यूपी जाकर जांच कर सकती है.
सामने आई तस्वीरें
बता दें कि मिली तस्वीरें सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से कुछ दिन पहले की है. तस्वीरों में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की प्लानिंग करने वाला और हाल ही में अजरबैजांन से डिपोर्ट हुआ सचिन थापन दिखाई दे रहा है. इस तस्वीर में सचिन थापन के साथ साथ लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तमाम शूटर हैं. शूटर जिनमें से कई ने सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां चलाईं थीं. वो सभी अयोध्या और लखनऊ में घूमते नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक जल्द ही मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस सचिन थापन के साथ यूपी जाएगी.
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई 2022 को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जानकारी के मुताबिक सिद्धू पर गोलियां बरसाने वाले शूटर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के थे.
ADVERTISEMENT