ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है.
यहां एक शख्स पर आरोप लगा है कि वह 7 बच्चों का पिता होने के बावजूद पांचवें निकाह की तैयारी में था. सबसे छिपाकर हो रहे इस निकाह की भनक आरोपी के बच्चों को लग गई.
बताया जा रहा है कि मौके पर सातों बच्चे पहुंचे और कहासुनी जब बढ़ी तो उन्होंने अपने आरोपी पिता की ही पिटाई कर दी.
पिता और बच्चों के हंगामे के बीच शादी के लिए आई पांचवीं दुल्हन वहां से चली गई. पुलिस ने दोनों पक्षों को ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है.
पुलिस का कहना है कि यदि कोई तहरीर आती है तो केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
फिलहाल, दोनो पक्षों के बीच मध्यस्थता की बात चल रही है.
आपको बता दें कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है.
ADVERTISEMENT