समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान ने पीएफआई बैन पर कहा कहा कि उसको बैन क्यों करना, उसका कसूर क्या है, वह मुसलमानों को रिप्रेजेंट करते हैं इसलिए बैन किया है. सुरक्षा एजेंसी द्वारा पीएफआई के आतंकी लिंक मिलने पर शफीकुर्रहमान बोले- वह कुछ भी कहते रहें हम नहीं मानते. और भी तो पार्टी चल रही हैं इसी ने क्या कसूर किया? शफीकुर्रहमान ने कहा कि अगर पीएफआई को बैन किया है तो आरएसएस को भी बैन करें.
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव के फिर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर शफीकुर्रहमान ने कहा- अच्छा हुआ है सबने मिलकर बनाया है. मैं सपा का आभारी हूं कि मुझे फिर जिम्मेदारी दी है. मैं आने वाले समय में उनके विश्वास पर खरा उतरूंगा.
शिवपाल यादव के ट्वीट पर बोले
उनकी अलग बात है. अखिलेश को राष्ट्रीय अध्यक्ष सारी पार्टी ने मिलकर बनाया है. हमें जो वोट मिला है उससे साबित होता है कि बीजेपी के बाद सपा ही सबसे बड़ी पार्टी है और अखिलेश सबसे बड़े नेता. अखिलेश के बहुजन समाज को लेकर बयान पर बोले इस बार सबको मिलना पड़ेगा. जब सब मिलेंगे तभी कुछ होगा.
लोहियावाद और आंबेडकरवाद में कोई अंतर नही है. उनके विचारों वाले लोगों को जोड़कर आने वाले चुनाव में उतरा जाएगा. नीतीश पर बोले- अखिलेश और पार्टी जो भी निर्णय लेगी उसके साथ आगे चला जाएगा. मुलायम के ना आने पर बोले- नेताजी का स्वस्थ खराब है, इसलिए नहीं आ पाए. हम चाहते हैं उनका आशीर्वाद मिलता रहे.
अखिलेश फिर बने SP के राष्ट्रीय अध्यक्ष, यादवों और मुस्लिमों के साथ ‘साजिश’ का लगाया आरोप
ADVERTISEMENT