UP के 22 लोगों की मौत से हड़कंप, हाथरस,अलीगढ़-मथुरा के कई गांवों में मातम, अभी तक क्या पता चला?

यूपी तक

31 May 2024 (अपडेटेड: 31 May 2024, 03:20 PM)

UP News: आज उत्तर प्रदेश के हाथरस, मथुरा और अलीगढ़ के कुछ गांवों में चूल्हा नहीं जला है और गांव में मातम पसरा हुआ है. दरअसल जम्मू में हुए बस हादसे में उत्तर प्रदेश के 22 लोगों की मौत हो गई है. जानिए पूरा मामला

UP News

Mathura, Hathras, Aligarh, Vaishno Devi, Jammu Road Accident, Jammu Accident, UP News, UP Viral News, UP Viral

follow google news

UP News: आज उत्तर प्रदेश के हाथरस, मथुरा और अलीगढ़ के कुछ गांवों में आज चूल्हा नहीं जला है और गांव में मातम पसरा हुआ है. दरअसल जम्मू में हुए बस हादसे में उत्तर प्रदेश के 22 लोगों की मौत हो गई है. ये सभी वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए हाथरस से निकले थे. हाथरस की एक प्राइवेट बस में सवार होकर ये सभी लोग जम्मू के अखनूर पहुंचे ही थे कि वहां बस 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में उत्तर प्रदेश के ही 22 लोगों की मौत हो गई तो वही कई लोग गंभीर घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ें...

मृतकों में 9 लोग सिर्फ हाथरस के ही 

मृतकों में 9 लोग तो सिर्फ हाथरस के मझोला और नंगला उदय सिंह के ही हैं. इस हादसे में हाथरस के 5 पुरुष और 4 महिलाओं की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक बच्ची की भी मौत हुई है. 

इसी के साथ इस हादसे में मथुरा और अलीगढ़ के भी कुछ लोगों की मौत हुई है. कुल मिलाकर अभी तक इस हादसे में उत्तर प्रदेश के 22 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. हादसा इतना जबरदस्त हुआ है कि बस के परखच्चे उड़ गए हैं.

जम्मू-कश्मीर में एक दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है।

इस दुर्घटना में अपने आत्मीय जनों को खोने वाले शोक संतप्त लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।

उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों से निरंतर संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए…

जम्मू-कश्मीर में एक दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है।

इस दुर्घटना में अपने आत्मीय जनों को खोने वाले शोक संतप्त लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।

उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों से निरंतर संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए…

जम्मू-कश्मीर में एक दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है।

इस दुर्घटना में अपने आत्मीय जनों को खोने वाले शोक संतप्त लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।

उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों से निरंतर संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए…

— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 30, 2024 ">

आपको ये भी बता दें कि इस सड़क हादसे में मारे गए यूपी के मृतकों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2-2 लाख की आर्थिक सहायता का आदेश दिया है. तो वही गंभीर तौर से घायलों को योगी सरकार 50-50 हजार रुपये देगी. देखिए ये वीडियो 

 

    follow whatsapp