गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन पर फिर पथराव, यात्रियों में दहशत

रवि गुप्ता

• 11:09 AM • 24 Nov 2023

गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन पर कथित तौर पर हमला किया गया है. बीते 4 महीने में चौथी बार इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन पर पत्थरबाजी की शिकायत सामने आई है.

UPTAK
follow google news

यूपी में एक बार फिर वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की खबर सामने आई है. गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन पर कथित तौर पर हमला किया गया है. बीते 4 महीने में चौथी बार इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन पर पत्थरबाजी की शिकायत सामने आई है.

यह भी पढ़ें...

गुरुवार को गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन पर रसौली स्टेशन आउटर के पास अराजकतत्वों ने पथराव कर दिया. पथराव से कोच सी-6 की खिड़की के कांच टूट गए. अचानक हुए पथराव से कोच में बैठे यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया है. वहीं, जीआरपी और आरपीएफ मामले की जांच में जुटी है.

गौरतलब है कि गोरखपुर से लखनऊ तक वाया अयोध्या से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन 9 जुलाई से शुरू हुई थी. प्रधानमंत्री ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर इस ट्रेन को हरी झंडी दिखायी थी. इस ट्रेन को चले दो दिन का भी दिन नहीं बीता था कि अयोध्या से लखनऊ रूट पर देवराकोट से सोहावल के बीच पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी. इसके बाद 15 सितंबर को मल्हौर में ए-4 कोच के खिड़की पर पत्थरबाजी हुई थी. इसके बाद बाराबंकी में भी ऐसी ही एक घटना की सूचना मिली थी.

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की सूचना मिली है. सीसीटीवी के जरिए अराजकतत्वों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर से लखनऊ तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का विस्तार करते हुए इसे प्रयागराज तक चलाए जाने की योजना बन चुकी है. जल्द ही शेड्यूल भी जारी हो जाएगा. वहीं पत्थरबाजी की घटना से वो क्षुब्ध है और ऐसी घटना ना होने की उन्होंने गुहार लगाई है.

    follow whatsapp