उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में संविदाकर्मी डॉक्टर डॉ. घनश्याम तिवारी की पीट-पीटकर हत्या मामले में पुलिस-प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. आरोपी अजय नारायण सिंह द्वारा अनाधिकृत अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया. पुलिस-प्रशासन द्वारा बुल्डोजर चलाकर अजय नारायण सिंह के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि अजय नारायण सिंह, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह उर्फ बब्बन सिंह का भतीजा है.
क्या है पूरा मामला?
लंभुआ क्षेत्र के रहने वाले डॉ. घनश्याम तिवारी जयसिंहपुर स्थित जासपारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर संविदा के रूप में तैनात थे. वर्तमान में वह नगर के शास्त्री नगर मोहल्ले में रहते थे. शनिवार शाम वह किसी काम के लिए घर से बाहर निकले थे. देर शाम उनकी पत्नी घर के बाहर खड़ी हुई थी. इसी दरम्यान एक ऑटो वाला उनके घर पहुंचा और घायल अवस्था में डॉक्टर को घर के सामने छोड़कर फरार हो गया.
पत्नी के अनुसार, नारायणपुर के रहने वाले अजय नारायण सिंह पुत्र जगदीश सिंह ने उनके पति को बुरी तरह मारा, जिसके चलते उनके पति की मौत हो गई. घटना के पीछे जमीनी विवाद में पैसों का लेन-देन बताया जा रहा है.
ADVERTISEMENT