मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने स्वरा भास्कर की शादी को बताया नाजायज, कही ये बड़ी बात

कृष्ण गोपाल यादव

18 Feb 2023 (अपडेटेड: 18 Feb 2023, 03:10 PM)

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने बरेली के रहने वाले सपा नेता फाहिद अहमद से शादी कर ली है. तो वहीं दरगाह आला हजरत…

WhatsApp Image 2023-02-17 at 10.12.56

WhatsApp Image 2023-02-17 at 10.12.56

follow google news

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने बरेली के रहने वाले सपा नेता फाहिद अहमद से शादी कर ली है. तो वहीं दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने स्वरा भास्कर की शादी को नाजायज करार दिया है. इस संबंध में बरेली दरगाह आला हजरत के प्रचारक मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि पहले स्वरा भास्कर इस्लाम कबूल करे तभी निकाह जायज होगा.

यह भी पढ़ें...
मौलाना ने स्वरा भास्कर की शादी को बताया नाजायज

शरीयत इस्लामिया ने कहा कि सीधा-सीधा नजरिया है और हुकुम है कि अगर लड़की गैर मुस्लिम है और लड़का यदि मुसलमान है तो लड़की को उससे शादी करने के लिए पहले इस्लाम कूबूल करना पड़ेगा. इस्लाम कबूल करने के बाद में लड़के से निकाह होगा तो वह निकाह जायज माना जाएगा, वरना वह निकाह जायज माना नहीं जाएगा. यहां पर मुझसे जो सवाल किया गया है, फाहिद अहमद ने स्वरा भास्कर से निकाह किया है लेकिन स्वरा भास्कर ने इस्लाम मजहब कबूल नहीं किया. अब ऐसी कंडीशन में दोनों की शादी शरीयत और इस्लाम की रोशनी में जायज नहीं है. जरूरी यह कि पहले इस्लाम कबूल करें उसके बाद में जो इस्लामी रस्मो रिवाज है, उसके मुताबिक निकाह हो तब यह जायज माना जाएगा.

बता दें कि स्वरा भास्कर ने फहद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज की है. फहद यूपी के बरेली जिले के बहेड़ी के रहने वाले हैं और उनका परिवार आज भी यहीं पर रहता है. दरअसल, स्वरा ने 6 जनवरी को कोर्ट में शादी के लिए पेपर्स सब्मिट किए थे. 16 जनवरी को दोनों ने शादी रचाई. स्वरा भास्कर ने 17 फरवरी की सुबह कोर्ट मैरिज से कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. फहाद संग स्वरा स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत कोर्ट में शादी के रजिस्टर पर साइन करती नजर आईं. इसके बाद दोनों जब बाहर आए तो ढोल साथ इनका स्वागत किया गया. स्वरा खुशी से खूब झूमी, नाचीं और फिर पार्टी के लिए रवाना हो गईं. हां, वही पार्टी जो इन्होंने अपने करीबी दोस्तों के लिए मुंबई में रखी थी. स्वरा भास्कर की मुलाकात 2019 में सीएए और एनआरसी को लेकर हुए प्रोटेस्ट के दौरान समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के महाराष्ट्र के अध्यक्ष फहद अहमद से हुई थी.

    follow whatsapp