ताज नगरी आगरा में एक गार्ड को डंडे से पीटने और गालियां देने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला डिंपी महेंद्रू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इधर डिंपी महेंद्रू ने यूपी तक से बातचीत कर अपना पक्ष रखा. आरोपी महिला ने कहा कि पहले गार्ड ने गालियां दी और मारने के लिए डंडा ताना. उस वक्त किसी ने वीडियो नहीं बनाया. जब मैंने एक महिला को गाली देने और डंडा तानने के लिए उसी डंडे से मारा तो उसके साथी ने वीडियो बना लिया. गौरतलब है कि डिंपी पेशे से टीचर हैं और पेट लवर हैं. वे आवारा पशुओं के लिए काम करती हैं.
ADVERTISEMENT
गार्ड अखिलेश सिंह भदौरिया की पिटाई कर अचानक सुर्खियों में आई डिम्पी महेंद्रू ने पूरे घटनाक्रम को सिलसिलेवार बताते हुए अपना पक्ष रखा है. डिम्पी महेंद्रू ने कहा कि वह स्थानीय लोगों की शिकायत पर एलआईसी ऑफिसर कॉलोनी पहुंची थीं. डिम्पी का आरोप है कि पहले गार्ड अखिलेश सिंह भदौरिया ने उनसे गाली-गलौज की. उन्हें मारने के लिए डंडा उठाया. इसके बाद डिंपी अपना आपा खो बैठीं. डिम्पी की मानें तो उन्होंने गुस्से में आकर गार्ड से डंडा छीन इसी डंडे से दो डंडे मारे और गालियां दी.
सेल्फ डिफेंस में मारा डंडा
डिंपी ने कहा कि यह सेल्फ डिफेंस में किया गया था. डिम्पी का कहना है कि गार्ड अखिलेश उनके सामने स्ट्रीट डॉग्स को मार रहा था. यह देखने के बाद वह अपना आपा खो बैठीं. इसी वजह से उन्होंने गार्ड अखिलेश की पिटाई कर डाली. डिंपी पूरे मामले पर अपनी सफाई दे रही हैं, लेकिन सच्चाई कैमरे ने पहले ही बयां कर दी है. डिंपी महेंद्रू के खिलाफ आगरा के न्यू आगरा थाने में आईपीसी की धारा 323 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानिए क्या है पूरा मामला?
रविवार को कई वीडियो वायरल हुए जिसमें एक महिला एलआईसी कॉलोनी के गार्ड अखिलेश की सरेआम पिटाई करती देखी गई. पिटाई करने के साथ महिला ने अखिलेश पर धौंस जमाया और गालियां भी दी. अखिलेश का कहना है कि वे सेना से रिटायर हैं और एलआईसी कॉलोनी में गार्ड की नौकरी करते हैं. अखिलेश यूपी तक को बताया कि सेना में महिलाओं की इज्जत करना सिखाया जाता है इसलिए उन्होंने कुछ नहीं बोला और महिला की अभद्रता को सहते रहे. हालांकि वीडियो में भी देखा जा सकता है कि अखिलेश केवल अपना बचाव करते नजर आ रहे हैं.
दरअसल विवाद स्ट्रीट डॉग्स को लेकर हुआ. एलआईसी कॉलोनी के पास सटे मकानों की महिलाएं स्ट्रीट डॉग्स को कुछ खाने के लिए देती हैं. इधर अखिलेश का कहना है कि से डॉग्स कॉलोनी के गेट पर गंदगी करते हैं. साथ ही कॉलोनी में घुसकर बच्चों के लिए मुसीबत बनते हैं. ऐसे में अखिलेश पर कॉलोनी का दबाव था कि स्ट्रीट डॉग्स को इधर न आने दें.
महिला का आरोप- गार्ड डॉग को मार रहा था
आरोपी महिला का कहना है कि जब उसे सूचना मिली और वो आई मो गार्ड अखिलेश डॉग को मार रहे थे. हालांकि वीडियो में जो बातचीत हो रही है उसमें महिला आरोप लगा रही है कि गार्ड ने कुत्ते को मारने के लिए कहा है. उसने सुना है कहते हुए.
यहां देखिए वो वीडियो जो वायरल हुआ है…
आगरा: फौज से रिटायर गार्ड पर महिला ने जमाया धौंस, गालियां देकर डंडे से पीटा, वीडियो वायरल
ADVERTISEMENT