मुख्तार का शव पहुंचने से पहले कब्रिस्तान में दिखा ये नजारा, पुलिसवाले क्या लोगों को रोकेंगे?

आशीष श्रीवास्तव

• 09:27 AM • 30 Mar 2024

माफिया से नेता बने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को शनिवार सुबह 10 बजे के बाद कालीबाग कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा, जिसके लिए गाजीपुर जिले के यूसुफपुर मोहम्मदाबाद स्थित उनके पैतृक आवास पर तैयारियां चल रही हैं.

UPTAK
follow google news

Mukhtar Ansari Death News: माफिया से नेता बने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को शनिवार सुबह 10 बजे के बाद कालीबाग कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा, जिसके लिए गाजीपुर जिले के यूसुफपुर मोहम्मदाबाद स्थित उनके पैतृक आवास पर तैयारियां चल रही हैं. पुलिस बल और सुरक्षा एजेंसियां यहां लगातार स्थिति पर नजर रख रही हैं और अंसारी के आवास से करीब आधा किलोमीटर दूर कालीबाग कब्रिस्तान तक सुरक्षा घेरा बढ़ाया जा रहा है. पुलिस, पीएसी (प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी) और अर्धसैनिक बलों के जवान चप्‍पे-चप्‍पे पर तैनात हैं. पुलिस मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें...

कब्रिस्तान पर कैसी है तैयारी?

कब्रिस्तान पर तैयारी को लेकर यूपी Tak ने वहां पुलिस पुलिस से बात की. पुलिस ने बताया, "हाई लेवल सुरक्षा व्यवस्था मेंटेन की गई है. चप्पे-चप्पे पर नजर राखी जा रही है. जनाजे का 10 बजे आने का टाइम है, उसी हिसाब से तैयारी की गई है."

वहीं, सीडीओ अनिल कुमार ने बताया, "सारी व्यस्था दुरुस्त है, जितने भी हमारे पॉइंट्स हैं, वहां पर फोर्स तैनात की गई है. मुख्तार के घर के लोगों के अलावा अंदर और कोई नहीं जाएगा. जो अन्य लोग हैं उन्हें सिर्फ फाटक (मुख्तार का घर) में जाने की इजाजत है."

 

 

दिल का दौरा पड़ने से हुई मुख्तार की मौत

मुख्तार अंसारी को गुरुवार को तबीयत बिगड़ने के बाद बांदा जिला जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, जहां दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई थी. मुख्तार के परिजनों ने अंसारी को जेल में धीमा जहर देने का आरोप लगाया था. हालांकि, अंसारी के पोस्टमॉर्टम से इस बात की पुष्टि हुई है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. 

देर रात घर पहुंचा था मुख्तार का शव

बांदा मेडिकल कालेज में शुक्रवार को अंसारी के शव का पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद शाम पौने पांच बजे 26 वाहनों के सुरक्षा काफिले के साथ उसका शव करीब साढ़े आठ घंटे में लगभग 400 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद देर रात एक बजकर 10 मिनट पर उसके पैतृक आवास पर लाया गया.

    follow whatsapp