Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक बाघिन को रेस्क्यू करने गई वन विभाग की टीम की गाड़ी पर उसने छलांग लगा दी. जिसका वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल से भटक कर बाहर निकली एक बाघिन गांव में बने मिट्टी के घर में जाकर बैठ गई. जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते गांव के लोगों की भारी भीड़ जमा होने लगी. तभी गांव के लोग कार में बैठकर बाघिन को भगाने की कोशिश में घर के पास पहुंच गए तो कार की लाइट देखते ही बाघिन ने कार पर हमला किया और झाड़ियों की ओर भाग गई. उसके बाद सुबह करीब 9:30 बजे उसी बाघिन का शव गांव के बाहर झाड़ियों से बरामद हुआ.
ADVERTISEMENT
बाघिन ने किया हमला
घटना लखीमपुर खीरी जिले में मैलानी थाना क्षेत्र के रामपुर ढकिया गांव की है. जहां दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल से भटक कर एक बाघिन रामपुर ढकिया गांव में आ गई. इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और गांव वालों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर से बाघिन गांव के ही रहने वाले शेर सिंह के घर मिट्टी के बने घर में जाकर बैठ गई. शेर सिंह के घर में बाघ के बैठे होने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने कार से बाघिन को घेरने की कोशिश की.
दहशत में थे ग्रामिण
बाघिन को खदेड़ने का अभियान शुरू किया. बाघिन को खदेड़ने में वन विभाग की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. बंद गाड़ियों में सवार होकर वनकर्मी बाघिन को खदेड़ने के लिए आगे बढ़े तो उसने दहाड़ते हुए उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया. हमले के बाद गांव के बाहर झाड़ियों की ओर चली गई. वहीं रविवार की सुबह बाघिन का शव बरामद किया गया.
ADVERTISEMENT