श्रीकांत त्यागी को लेकर नोएडा में त्यागी समाज की महापंचायत 21 को, प्रशासन को दी ये चेतावनी

दुष्यंत त्यागी

• 11:11 AM • 20 Aug 2022

श्रीकांत त्यागी मामले में त्यागी समाज ने रविवार को नोएडा को महाचंयत बुलाई है. बागपत के त्यागी समाज के लोगों ने इस पंचायत को समर्थन…

UPTAK
follow google news

श्रीकांत त्यागी मामले में त्यागी समाज ने रविवार को नोएडा को महाचंयत बुलाई है. बागपत के त्यागी समाज के लोगों ने इस पंचायत को समर्थन दिया है. इसमें शामिल होने के लिए बागपत से करीब 5000 लोग नोएडा के लिए रवाना होंगे. त्यागी समाज के लोगों ने शासन-प्रशासन को चेतवानी भी दी है कि यदि नोएडा जाने के लिए किसी तरह की कोई दिक्कत पैदा की गई तो वे जेल भरने से भी पीछे नहीं हटेंगे.

यह भी पढ़ें...

त्यागी समाज के लोगों का आरोप है कि श्रीकांत त्यागी को षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है. रविवार यानी 21 अगस्त को नोएडा में त्यागी समाज के लोग अपनी आगे की रणनीति तैयार करेंगे ,जिसके लिए एक बड़ी पंचायत का आयोजन किया गया है. नोएडा जाने की त्यागी समाज की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हजारों की संख्या में त्यागी समाज के लोग रविवार को नोएडा के लिए रवाना होंगे.

बागपत के एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि हमें नोएडा जाने वाले लोगों को रोकने की कोई भी परमिशन नहीं मिली है और ना ही बागपत में कोई पंचायत हो रही है. पंचायत 21 तारीख को नोएडा में होगी. बागपत में किसी भी तरह की पंचायत की जानकारी नहीं है.

गौरतलब है कि नोएडा की ग्रांड ओमेक्स सोसायटी में कथित नेता श्रीकांत त्यागी ने एक महिला से अभद्रता की थी. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. इधर सोसायटी में श्रीकांत त्यागी के खिलाफ लोग लामबंद हो गए. इसी बीच त्यागी के जानने वाले करीब 10 युवक एक दिन सोसायटी में घुस गए. बताया जा रहा है कि वे सोसायटी में बवाल करने लगे और मामला दर्ज कराने वाली महिला का पता पूछने लगे.

हालांकि इस दौरान सोसायटी के लोगों ने उनमें से 6 को पकड़ लिया वहीं बाकी भागने में सफल रहे. सूचना मिलने पर गौरतमबुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा पहुंचे. उस वक्त सोसायटी के लोग पुलिस-प्रशासन पर काफी भड़के हुए थे. इधर पुलिस ने 6 युवकों को गिरफ्तर कर श्रीकांत त्यागी पर गैंगस्टर लगा दिया. त्यागी के फरार होने के बाद पुलिस ने उनके परिजनों को थाने ले जाकर पूछताछ की. इस पूरे मामले में त्यागी समाज का कहना है कि अपराध ऐसा नहीं था जिससे गैंगस्टर लगाया जाए. मामले में श्रीकांत त्यागी को षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है.

नोएडा: आरोपी श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी से मिलने पहुंचे रालोद नेता त्रिलोक त्यागी

    follow whatsapp