Uttar Pradesh News: प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड और अतीक- अशरफ गोलीकांड के बाद से जो नाम इस समय सबसे अधिक चर्चा में है और जिसके सीने में बहुत सारे राज दफन हैं, वह नाम है- गुड्डू मुस्लिम का. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या और असद के एनकाउंटर के बाद पुलिस लगातार गुड्डू मुस्लिम के तलाश में जुटी हुई है. वहीं उमेश पाल हत्याकांड को लेकर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है, जिसके बाद से सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि क्या उमेश पाल शूटआउट का पूरा प्लान बरेली जेल में बनाया गया था.
ADVERTISEMENT
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड को लेकर बरेली जेल में अशरफ ने बकायादा बैठक की थी. इस बैठक में अतीक का बेटा असद और बमबाज गुड्डू मुस्लिम भी शामिल थे. वहीं यूपी तक को जेल में एंट्री करते अतीक के बेटे असद, गुड्डू मुस्लिम और शूटर गुलाम की सीसीटीवी फुजेट मिली है. इस फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि 11 फरवरी को बरेली जेल में असद, गुड्डू मुस्लिम और शूटर गुलाम जा रहे हैं. बरेली जेल में अशरफ के साथ मिलकर असद समेत सभी शूटरों ने उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रची थी.
उमेशपाल की हत्या का बना था प्लान
जानकारी के मुताबिक उमेश पाल की हत्या के लिए कई प्लान बनाए गए थे. पहला प्लान प्रयाग राज कचहरी के बाहर हत्या करने का प्लान था जो फेल हो गया. दूसरा प्लान प्रयागराज के चौराहे पर हत्या का था वो भी फेल हुआ था. बाद में घर से कुछ दूरी पर हत्या का प्लान बनाया गया और अंजाम दिया गया. दरअसल, उमेश पाल की हत्या के जरिए अतीक अहमद यूपी में फिर से अपने नाम का दहशत फैलाना चाहता था.
ADVERTISEMENT