Lucknow News: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) में घायल दूसरे सिपाही राघवेंद्र की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. बुधवार शाम 5:45 बजे सिपाही राघवेंद्र की इलाज के दौरान दुखद मृत्यु हो गई. बता दें कि इस हत्याकांड में एक सुरक्षाकर्मी की पहले ही मौत हो चुकी है. वहीं सिपाही राघवेंद्र की भी पीजीआई हॉस्पिटल में बुधवार को दम तोड़ दिया. बता दें कि दूसरे सिपाही का लखनऊ के अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन आज पीजीआई निदेशक आरके धीमान ने की सिपाही की मौत की पुष्टि कर दी गई है.
ADVERTISEMENT
लखनऊ डीसीपी हृदेश कुमार ने बताया, ” पुलिस के हमारे साथी सिपाही राघवेंद्र सिंह जो घटना में घायल हुए थे, उनके प्राणों की रक्षा हम नहीं कर पाए. हालांकि डॉक्टरों ने उनको बचाने का पूरा प्रयास किया. राघवेंद्र सिंह ने कर्तव्य का पालन करते हुए प्राणों का त्याग करते हुए सर्वोच्च बलिदान किया. सिपाही के बलिदान से उत्तर प्रदेश पुलिस को और बल मिला है, हम सभी माफियाओं के प्रति ऐसे ही मिलकर मजबूती के साथ कार्यवाही करते रहेंगे.”
क्या है पूरा मामला
बता दें कि उमेश पाल और यूपी पुलिस के सुरक्षाकर्मी की हत्या के मामले में अतीक अहमद, उसकी पत्नी और बच्चों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बता दें कि उमेश पाल, साल 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में अहम गवाह थे. इस जानलेवा हमले में एक गनर की मौत हो गई थी जबकि दूसरा गनर अस्पताल में भर्ती थे. दूसरे गनर ने आज दम तोड़ दिया. यानी कि इस घटना में तीन लोगों पर फायरिंग की गई और तीनों की मौत हो गई. इस मामले में अतीक पर आरोप था, जिसकी सुनवाई चल रही थी. वहीं उमेश पाल हत्याकांड में पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबियों पर एक्शन शुरू हो गया है. प्रयागराज में अतीक अहमद के करीबी बिल्डर खालिद जफर के घर पर बुलडोजर चल रहा है.
अतीक अहमद पर लगा है आरोप
अतीक अहमद के घर के बगल में रहने वाले बिल्डर खालिद जफर की अवैध संपत्ति पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चल रहा है. इस दौरान खालिद जफर के घर से दो विदेशी बंदूक और एक तलवार बरामद हुई है. हालांकि यह साफ नहीं है कि दोनों बंदूक लाइसेंसी है या नहीं. मिली जानकारी के मुताबिक, हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी इसी संपत्ति में छिपे हुए थे. इसके बाद आरोपी फरार हो गए थे. अब तक एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है. इसी के साथ एक साजिशकर्ता आरोपी सदाकत खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ADVERTISEMENT