गुड्डू मुस्लिम ने अपनी प्रेमिका तक भिजवाया था ये खास मैसेज, अब दोनों की तलाश में जुटी पुलिस

आशीष श्रीवास्तव

01 May 2023 (अपडेटेड: 01 May 2023, 10:55 AM)

Uttar Pradesh News: प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड और अतीक- अशरफ गोलीकांड के बाद से जो नाम इस समय सबसे अधिक चर्चा में है और…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड और अतीक- अशरफ गोलीकांड के बाद से जो नाम इस समय सबसे अधिक चर्चा में है और जिसके सीने में बहुत सारे राज दफन हैं, वह नाम है- गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) का. अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या और असद के एनकाउंटर के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) बमबाज गुड्डू मुस्लिम की तलाश कर रही है. जानकारी के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम लगातार अपना लोकेशन बदल रहा है और उसकी उड़ीसा में कहीं छिपे होने की बात सामने आ रही हैं. इसी बीच उसने अपनी प्रेमिका को एक खास संदेश भेजा है.

यह भी पढ़ें...
पुलिस की रडार पर चांदनी

बता दें कि गुड्डू मुस्लिम की तलाश कर रही पुलिस की रडार पर चांदनी नाम की एक महिला है. पुलिस को भरोसा है कि अगर चांदनी का कुछ पता चलता है तो गुड्डू मुस्लिम के एक-एक राज सामने आ जाएंगे. यूपी तक गुड्डू मुस्लिम की सबसे बड़ी राजदार चांदनी के घर पहुंचा, जिसको गुड्डू मुस्लिम ने खास संदेश भेजा है. गुड्डू मुस्लिम ने अपनी प्रेमिका को भेजा खास संदेश कहा “चिंता मत करो मै ठीक हू सब ठीक होगा ” वहीं पुलिस जब चांदनी की तलाश में उसके घर पहुंची तो वह फरार हो चुकी थी.

गुड्डू ने प्रेमिका को भिजवाया खास संदेश

उमेश पाल हत्याकांड का बमबाज गुड्डू मुस्लिम अपनी प्रेमिका के पास खास व्यक्ति के जरिए संदेश भिजवाया है, जिसकी जानकारी पुलिस को लगी. हालांकि पुलिस जब प्रेमिका के घर पहुंची तो वह घर में ताला डालकर फरार हो गई. पुलिस अब गुड्डू मुस्लिम की प्रेमिका और उसके पति सहित बच्चों की तलाश कर रही है. आखिर गुड्डू मुस्लिम ने उसे क्यों संदेश भेजा. जांच कर रही पुलिस ने 5 लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम की प्रेमिका शाहगंज क्षेत्र में रहती है.

अतीक से कनेक्शन

चांदनी का पति भी अतीक से जुड़ा हुआ था और वह भी बम बनाने में माहिर था. गुड्डू मुस्लिम से उसकी दोस्ती हो गई थी और वह उसके घर आने जाने लगा था. इसी बीच उसकी पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था. माना जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम का खास संदेश चांदनी के पास आया था, जिसके बाद से वह फरार है और गुड्डू मुस्लिम के संपर्क में है.

    follow whatsapp