UP By Election 2024 : यूपी उपचुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें 9 सीटों पर कब होगी वोटिंग

यूपी तक

15 Oct 2024 (अपडेटेड: 15 Oct 2024, 04:50 PM)

UP By Election Date : उत्तर प्रदेश में 13 नंवबर को विधानसभा की खाली सभी 10 सीटों में से 9 सीटों पर ही वोटिंग होगी. मिल्कीपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव का अभी ऐलान नहीं किया गया है.

UP by election 2024 date

UP by election 2024 date

follow google news

UP By Election Date : उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने आज मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों की तारीखों के साथ यूपी उपचुनाव का भी किया है. उत्तर प्रदेश में 13 नंवबर को विधानसभा की खाली सभी 10 सीटों में से 9 सीटों पर ही वोटिंग होगी. मिल्कीपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव का अभी ऐलान नहीं किया गया है. बीजेपी के पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने मिल्कीपुर सीट पर 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे के खिलाफ हाइकोर्ट में याचिका दाखिल कर रखी है. तब इस सीट से सपा के अवधेश प्रसाद को जीत मिली थी. बाद में अवधेश प्रसाद फैजाबाद सीट से बीजेपी कैंडिडेट लल्लू सिंह को हराकर सांसद चुन लिए गए. इस वजह से मिल्कीपुर सीट भी खाली हो गई. पर मामला कोर्ट में होने की वजह से फिलहाल यहां उपचुनाव के शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है. यूपी की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. इसी दिन झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजों का भी ऐलान होगा.

यह भी पढ़ें...

इन सीटों पर होंगे चुनाव

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं जिनमें- कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट शामिल है. 

क्यों हो रहे उपचुनाव 

अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट भाजपा के विधायक अनूप प्रधान वाल्मीकि, बिजनौर की मीरापुर सीट भाजपा के सहयोगी रालोद उम्मीदवार चंदन चौहान, प्रयागराज की फूलपुर सीट भाजपा के प्रवीन पटेल, गाजियाबद की सीट भाजपा के अतुल गर्ग, मिर्जापुर की मझवां विधान सभा सीट भाजपा के चुनाव चिन्ह पर लड़े निषाद पार्टी के विनोद बिंद के इस्तीफे की वजह से रिक्त हुई है. अयोध्या की मिल्कीपुर सीट सपा के अवधेश प्रसाद, अम्बेडकरनगर की कटेहरी सीट सपा के विधायक रहे लालजी वर्मा, संभल की कुंदरकी सीट सपा के जियाउर्रहमान बर्क, मैनपुरी की करहल विधान सभा सीट सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद दिये गये इस्तीफे की वजह से रिक्त हुई है.

सियासी संग्राम को तैयार पार्टियां 

इस उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मिलकर मुकाबला करने की योजना बना रही हैं.  सपा ने 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.  इसमें पीडीए को तरजीह दी गई है.  इसपा के 4 और सीटें घोषित न करने के पीछे कांग्रेस के साथ गठबंधन की बात कही जा रही है.  लेकिन कांग्रेस ने उपचुनाव में 5 सीटों की डिमांड कर रखी है.  वहीं बीजेपी की योजना 10 में से 9 सीटों पर लड़ने की है, और एक सीट सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकदल के लिए छोड़ सकती है. 

इन सीटों पर घोषित हुए प्रत्याशी

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने करहल से तेज प्रताप सिंह यादव, सीसामऊ से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुफ्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मझंवा से ज्योति बिंद को प्रत्याशी बनाया है. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने भी चार सीटों पर अपने प्रत्याशियों  के नामों का एलान कर दिया है. फिलहाल भाजपा गठबंधन और कांग्रेस ने अपने एक भी प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है.

    follow whatsapp