अतीक और मुख्तार से जोड़ BJP ने बना दिया गाना, अखिलेश को खूब चुभेंगी इसकी लाइन

शिल्पी सेन

24 Apr 2023 (अपडेटेड: 24 Apr 2023, 07:04 AM)

UP News: उत्तर प्रदेश भाजपा ने निकाय चुनाव को लेकर अपना कैंपेन सॉन्ग जारी कर दिया है. ये कैंपेन सॉन्ग समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव…

UPTAK
follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश भाजपा ने निकाय चुनाव को लेकर अपना कैंपेन सॉन्ग जारी कर दिया है. ये कैंपेन सॉन्ग समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए जारी किया गया है. यूपी भाजपा की तरफ से निकाय चुनाव को लेकर ‘गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए’ नाम से कैंपेन सॉन्ग जारी किया गया है. खास बात यह भी है कि भाजपा के इस कैंपेन सॉन्ग में माफिया डॉन अतीक अहमद और बाहुबली मुख्तार अंसारी का भी जिक्र किया गया है. 

यह भी पढ़ें...

कैंपेन सॉन्ग का वीडियो यूपी बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जारी किया गया है. गाने की वीडियो में माफिया डॉन अतीक अहमद और बाहुबली मुख्तार अंसारी को भी दिखाया गया है. इस वीडियो गाने के सामने आते ही समाजवादी पार्टी ने भी भाजपा पर पलटवार किया है. सपा ने भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया, “यह सिर्फ मुख्यमंत्री के स्वजातीय को ही सही मानते हैं बाकी सबको ये गुंडा बताते हैं.”

‘मुख्तार और अतीक का उद्धार तुम्हीं ने किया’

गाने में अतीक और मुख्तार को लेकर कहा गया है कि, “मुख्तार और अतीक का उद्धार तुम्हीं ने किया”. इस दौरान वीडियों में अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी को भी दिखाया गया है. बता दें कि ये पूरा कैंपेन गीत अखिलेश यादव को केंद्र में रखकर ही बनाया गया है. वीडियो में एक जगह अखिलेश और अतीक की मुलाकात को भी दिखाया गया है.

क्या-क्या है गीत में

गाने में मुजफ्फरनगर दंगों का भी जिक्र किया गया है. इसके साथ ही गाने में सपा सरकार में हुए महिलाओं के खिलाफ अपराधों को भी दिखाया गया है. इसके साथ ही गायत्री प्रजापति का भी जिक्र गाने में किया गया है.

भाजपा के इस कैंपेन गीत में आजम खान, हिंदू पलायन, सैफई महोत्सव, संतों पर लाठी, राम भक्तों के खिलाफ एक्शन समेत तमाम बातों का जिक्र किया गया है.  

सपा ने किया पलटवार

इस कैंपेन सॉन्ग के सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. सपा ने ट्वीट किया, “भाजपाइयों को सामाजिक न्याय की बात करने वाले, दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों की बात करने वाले गुंडे लगते हैं. यह सिर्फ मुख्यमंत्री के स्वजातीय को ही सही मानते हैं बाकी सबको ये गुंडा बताते हैं. इसी मानसिकता के कारण योगी की भाजपा सरकार दलितों वंचितों के साथ अन्याय और भेदभाव करती है.”

निकाय चुनाव में LED वाहनों पर भी चलेगा ये प्रचार गीत

यूपी में निकाय चुनाव 4 और 11 मई को है. इससे पहले पार्टी जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपराधियों के ख़िलाफ़ अभियान को लोगों के बीच रखना चाहती है तो वहीं अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी के सपा कनेक्शन को नए सिरे से लोगों के बीच लाना चाहती है. जानकारी के अनुसार निकाय चुनाव में बीजेपी एलईडी प्रचार वाहनों पर भी इस गीत को दिखाएगी.

    follow whatsapp