यूपी बोर्ड की तरफ से 18 जून को 10वीं के रिजल्ट जारी किए गए थे. इस साल नतीजों में लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. बता दें कि इस बार कुल 88.18 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. वहीं, इस वर्ष 91.69 प्रतिशत लड़कियां, जबकि 85.25 प्रतिशत लड़के सफल हुए हैं.
ADVERTISEMENT
बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट आने के बाद छात्रों के सामने 10वीं के बाद किस कोर्स में दाखिला लें? इसकी चिंता उन्हें सता रही है. 10वीं के बाद बहुत से छात्र आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, तो वहीं कुछ ऐसे स्टूडेंट्स भी होते हैं जो जल्द से जल्द नौकरी करना चाहते हैं.
अगर आप भी उन भी स्टूडेंट्स में शामिल हों, जो जल्द से जल्द नौकरी करने की चाहत रखते हैं तो हम आपको ऐसे टॉप डिप्लोमा कोर्सज के बारे में यहां बताने जा रहे हैं, जिसे पूरा करने के बाद आप प्राइवेट सेक्टर ही नहीं, बल्कि सरकारी क्षेत्र में भी नौकरी कर सकते हैं.
डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग
जो छात्र इंजीनियरिंग के क्षेत्र में रुचि रखते हैं और इंजीनियर बनना चाहते हैं तो ऐसे छात्र 10वीं के बाद ही अपना यह सपना साकार कर सकते हैं. वे पॉलीटेक्निक कॉलेज में इंजीनियरिंग डिप्लोमा का कोर्स कर सकते हैं.
ये हैं कोर्सज
-
डिप्लोमा इन एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग
-
डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
-
डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
-
डिप्लोमा इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
-
डिप्लोमा इन माइनिंग इंजीनियरिंग
-
डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग
-
डिप्लोमा इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
-
डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग
-
डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
-
डिप्लोमा इन एनवॉयरमेंटल इंजीनियरिंग
-
डिप्लोमा इन फायर इंजीनियरिंग
-
डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
-
डिप्लोमा इन बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
-
डिप्लोमा इन पेट्रोलियम इंजीनियरिंग
-
डिप्लोमा इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
जो छात्र कॉमर्स विषय में रुचि रखते हैं और बिजनेस के क्षेत्र में अपना करियर बनना चाहते हैं तो 10वीं के बाद बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा कर सकते हैं. ये डिप्लोमा कोर्स करने बाद छात्र किसी कंपनी में नौकरी कर सकते हैं या खुद का अपना बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं.
ये हैं कोर्सज
-
डिप्लोमा इन लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस
-
डिप्लोमा इन मेडिकल लैब
-
डिप्लोमा इन अपेरल डिजाइन
-
डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी
-
डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन
-
डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर
-
डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर
-
डिप्लोमा इन एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग
-
डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी
-
डिप्लोमा इन प्रोडक्शन
-
डिप्लोमा इन टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी
-
डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी
-
डिप्लोमा इन मरीन इंजीनियरिंग
-
डिप्लोमा इन इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी
-
डिप्लोमा इन लेदर टेक्नोलॉजी
-
डिप्लोमा इन गारमेंट टेक्नोलॉजी
-
डिप्लोमा इन प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी
डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर जो छात्र बिल्डिंग के निर्माण और डिजाइनिंग के क्षेत्र में रुचि रखते हैं वे आर्किटेक्चर का कोर्स करके इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं. ऐसे 10वीं के छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं जो फिजिक्स और गणित जैसे विषयों में पढ़ाई की रुचि रखते हैं. उन्हें कंप्यूटर की जानकारी भी होनी चाहिए. साथ ही उनके अंदर कलात्मक और रचनात्मक जैसी कौशल होना चाहिए.
डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट कोर्स
जो स्टूडेंट्स खाना बनाने में रुचि रखते हैं तो वे होटल मैनेजमेंट का डिप्लोमा का कोर्स कर सकते हैं. यह कोर्स 1 से 3 साल तक का होता है. यह कोर्स करने के लिए 10वीं में कम से कम 50 फीसदी अंक चाहिए. ऐसे छात्र ही कोर्स के लिए आवेदन कर पाएंगे जिनके 10वीं में 50 फीसदी अंक हों.
कॉलेज, यूनिवर्सिटी का चुनाव करते वक्त रहें सतर्क
आजतल शिक्षा के क्षेत्र में काफी फर्जीवाड़ा देखने को मिल रहा है. ऐसे में अपने लिए कॉलेज या यूनिवर्सिटी का चयन करते वक्त काफी ध्यान रखें. ऐसा न हो कि आप किसी फर्जी यूनिवर्सिटी के चक्कर में पड़ जाएं और सालों की मेहनत के बाद पता चले कि आपकी डिग्री फेक है.
यूजीसी की साइट पर फेक यूनिवर्सिटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. इस जानकारी को यहां क्लिक कर चेक कर लें और इन नामों वाले विश्वविद्यालयों-कॉलेजों में एडमिशन न लें.
इसके अलावा कॉलेज-यूनिवर्सिटी तय करते वक्त उसके नेशनल असेसमेंच एंड एक्रिडेशन काउंसिल (NAAC) ग्रेड के बारे में भी पता करें. इसमें अच्छे संस्थानों को NAAC की A ग्रेड मिली होती है. अच्छे संस्थानों से की गई पढ़ाई भविष्य में आपकी कामयाबी की गुंजाइश को बढ़ा देती है.
UP Tak को दें सुझाव और पाएं आकर्षक इनाम
दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.
YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइए
ADVERTISEMENT