अलर्ट! यूपी में ओमिक्रॉन का एक और केस मिला, मेरठ में मलावी से आई महिला संक्रमित

उस्मान चौधरी

• 11:39 AM • 31 Dec 2021

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का एक और मामला सामने आया है. मेरठ में शुक्रवार, 31 दिसंबर को ओमिक्रॉन का पहला…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का एक और मामला सामने आया है. मेरठ में शुक्रवार, 31 दिसंबर को ओमिक्रॉन का पहला केस सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें...

मेरठ में एक महिला में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. यह महिला दक्षिणी अफ्रीका के देश मलावी से मेरठ आई है. महिला का स्वास्थ्य फिलहाल ठीक है और वह डॉक्टर की निगरानी में है. उसे आइसोलेट कर दिया गया है.

मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तलियान ने बताया कि महिला के संपर्क में आने वाले लोगों की फिर से कोरोना की जांच कराई जाएगी.

बता दें कि मेरठ में पिछले 24 घंटे में 15 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 15 नए मरीजों में 6 महिलाएं हैं और 9 पुरुष हैं. सभी कोरोना संक्रमित मरीजों का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है.

गुरुवार को मिले नए 15 मरीजों में छह लोग एक ही परिवार के हैं. मेरठ में फिलहाल कोरोना सक्रिय केसों की संख्या 46 हो गई है. जिनमें से 42 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है, जबकि 4 अस्पताल में भर्ती हैं.

यूपी में भी बढ़ते नजर आ रहे कोरोना के मामले, जानिए कहां मिले कितने केस और रहिए सतर्क

    follow whatsapp