नेहा सिंह राठौर के ‘UP में का बा’ के जवाब में अनामिका जैन अंबर का ‘यूपी में बाबा’ वायरल

शिल्पी सेन

• 02:28 PM • 28 Jan 2022

यूपी में का बा? यूपी की चुनावी राजनीति में इस गीत की चर्चा सबसे ज़्यादा है. नेहा सिंह राठौर ने ‘यूपी में का बा?’ कहकर…

UPTAK
follow google news

यूपी में का बा? यूपी की चुनावी राजनीति में इस गीत की चर्चा सबसे ज़्यादा है. नेहा सिंह राठौर ने ‘यूपी में का बा?’ कहकर चुटकी ली, तो बीजेपी ने पूरा प्रचार अभियान बना दिया ‘यूपी में ई बा.’ रवि किशन ने भी यूपी में सब बा गाकर इसका जवाब दिया. अब इसमें बुंदेलखंडी की भी एंट्री हो गई है. अनामिका जैन अंबर ने ‘यूपी में बाबा’ गीत तैयार किया है, जिसको उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर अपलोड किया है.

यह भी पढ़ें...

अपलोड होते ही ये योगी के प्रशंसकों का हॉट फ़ेवरिट बन गया है. अनामिका जैन अंबर ने अपने स्टाइल में इसे बुंदेली में गाया है. इसमें उनके एक्सप्रेशन की भी लोग चर्चा कर रहे हैं. ये गीत जितना अपलोड किया गया है उसमें अनामिका कहती हैं कि यूपी में गोरखपुर के संन्यासी हैं, जिनके मन के काशी और मथुरा है.

साथ ही ये भी बताया है कि लखनऊ में जब से आए योगी यूपी की मिटी उदासी, राजमहल को मंदिर कर दो सब जनता को मिले बुलावा … यूपी में बाबा है यूपी में बाबा !!! गीत में उन्होंने बुंदेलखंड में आए बदलाव की बात भी कही है. अनामिका जैन अंबर अक्सर अपनी कविताओं को खुद गाती हैं और मंच पर गीत और कविता पढ़ती हैं.

चुनावी समर में गीतों का तड़का लगाने में मनोज तिवारी, रवि किशन और निरहूआ भी पीछे नहीं रहे. इन सभी में योगी सरकार में की गए काम को बताया गया है, लेकिन बुंदेलखंडी और आल्हा के स्टाइल में ये पहला गीत है.

    follow whatsapp