ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: अमित शाह बोले- UP के लिए यह 3 दिन तीन वर्षों के लिए होंगे फलदाई

अभिषेक मिश्रा

10 Feb 2023 (अपडेटेड: 14 Feb 2023, 08:55 AM)

यूपी सरकार की तरफ से लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का आयोजन किया जा रहा है. 10 से 12 फरवरी तक चलने वाले इस…

UPTAK
follow google news

यूपी सरकार की तरफ से लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का आयोजन किया जा रहा है. 10 से 12 फरवरी तक चलने वाले इस समिट का शुक्रवार को पीएम मोदी ने उद्घाटन किया.

यह भी पढ़ें...

समिट में शुक्रवार को केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सुरक्षा और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) और सहकारी समितियों को सशक्त बनाने के विषय पर सत्र को संबोधित किया.

अमित शाह ने कहा कि ‘मैं सीएम योगी के नेतृव में यूपी सरकार को बधाई देना चाहता हूं. मैं मानता हूं कि यूपी के लिए यह तीन दिन तीन वर्षों के लिए फलदाई होंगे.’

उन्होंने कहा, ‘योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की भारतीय जनता पार्टी की सरकार की सराहना करते हुए कहा कि उप्र में ‘उद्योग’ और ‘निवेश’ के लिए अनुकूल वातावरण बना हुआ है.’ गृहमंत्री ने कहा कि ‘यूपी में कानून और व्यवस्था की स्थिति ठीक हुई है. कई सारी नीतियां बजट के सापेक्ष बनाई गई हैं.’

उन्होंने कहा कि ‘योगी सरकार पर एक भी आरोप नहीं है. यूपी सरकार ने त्वरित फैसले दिखाने का माद्दा दिखाया है. हर दृष्टि से यूपी का महत्व है. पिछली सरकार में लखनऊ में निवेशक आने को तैयार नहीं थे, इस वजह से दिल्ली में इन्वेस्टर्स समिट की गई थी.’

अमित शाह ने कहा कि ‘किसी भी राज्य के अंदर अगर इंडस्ट्री और इन्वेस्टमेंट लाना है तो 5 चीजें होनी चाहिए. 1.कानून व्यवस्था ठीक हो, 2.राज्य इंफ्रास्ट्रक्चर, 3.इंडस्ट्री और फाइनेंस की सुविधा, 4.पारदर्शी तरीके से कार्य, 5.त्वरित निर्णय लेने का फैसला. निराश हाथ लगती थी, लेकिन आज पांचों चीजों को जमीन पर उतारा गया है.’

उन्होंने कहा कि MSME ही वह बीज है, जो भारत की सबसे बड़ी विकास की कारक होती है. आज की MSME में ही कल की सबसे बड़ी कंपनी इंडस्ट्री छिपी है. रोजगार देने में अगर सबसे ज्यादा माद्दा है तो वह एमएसएमई और सहकारिता के क्षेत्र में है.

अमित शाह ने कहा कि खाद्यान के क्षेत्र में सभी संभावनाएं और सुविधाएं सबसे ज्यादा यूपी में ही हैं. एमएसएमई और सहकारिता के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं.उम्मीद है कि सरकार बड़ा निवेश अर्जित करेगी.

राहुल-प्रियंका का उदाहरण देकर सपा प्रवक्ता ने क्यों की PM मोदी, अमित शाह की तारीफ? जानिए

    follow whatsapp