UP Nikaay Chunaav 2023: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के प्रचार-प्रसार शोर भी आज थम गया. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. वहीं चुनाव प्रचार करने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) कानपुर देहात में रैली करने पहुंचे. रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव सरकार पर जमकर बरसे तो माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता को लेकर भी बड़ी बात कह दी.
ADVERTISEMENT
शाइस्ता पर अखिलेश ने कही ये बात
कानपुर देहात के रसूलाबाद रैली को संबोधित करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पुलिस के द्वारा शाइस्ता को माफिया लिखने पर कहा कि, ‘शाइस्ता को माफिया लिखना पुलिस की लैंग्वेज नहीं है बल्कि मुख्यमंत्री और बीजेपी की लैंग्वेज है. एक महिला को माफिया लिखना ये कहा तक सही है.’ वहीं कांग्रेस द्वारा बजरंगदल को बैन करने की बात पर सपा मुखिया ने कहा कि बजरंगबली को तो मुख्यमंत्री भी बैन नही कर सकते है. बता दें कि निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होने वाला है. जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां ताबड़तोड़ प्रचार कर रही हैं.
अखिलेश ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला
अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए आगे कहा कि, ‘इस निकाय चुनाव में बीजेपी की पूरी तरीके से हार होने जा रही है. जनता कूड़े, जल भराव, सड़कों पर जानवर, मंहगी बिजली, हाउस टैक्स से परेशान है. निकाय चुनाव इन्ही मुद्दों पर होने जा रहा है और बीजेपी इनकी बातें नहीं कर रही है.’ सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि दिल्ली और लखनऊ की सरकारों ने जो पैसा भेजा है, उसे भारतीय जनता पार्टी और अधिकारियों ने मिलकर लूट लिया है. इस बर्बादी की वजह से जनता नाराज है बेरोजगारी बड़े पैमाने पर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘उन्होंने अपने ऊपर दर्ज मुकदमे 307 क्यों वापस लिया. यूपी में बेरोजगारी चरम सीमा पर है लेकिन मुख्यमंत्री कह रहे हैं 100 में से 4 ही बेरोजगार हैं.’
ADVERTISEMENT