UP PET 2023 Exam Update: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2023 संपन्न हो गई. 28 और 29 अक्टूबर को पीईटी परीक्षा प्रदेश के 35 जिलों में 1058 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई. आखिरी दिन की परीक्षा यूपी के 35 जनपदों के 1058 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई. दूसरी दिन 37.1 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी, जबकि पहले दिन 38 प्रतिशत उम्मीदवारों ने एग्जाम नहीं दिया.
ADVERTISEMENT
7 लाख से अधिक ने छोड़ी परीक्षा
यूपी पीईटी परीक्षा के लिए 20 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जिसमें से कुल साढ़े सात लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे. रविवार को यूपी पीईटी परीक्षा 2023 की दोनों शिफ्ट में 10 लाख 03 हजार 768 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी, लेकिन 6 लाख 31 हजार 326 (62.9 प्रतिशत) उम्मीदवार ही परीक्षा देने पहुंच, जबकि 3 लाख 72 हजार 442 यानी 37.1 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा छोड़ दी.
ऐसे पकड़े गए 77 साल्वर
बता दें कि यूपी पीईटी परीक्षा के पहले दिन आधे यानी 10 लाख 03 हजार 768 उम्मीदवारों के बैठने के लिए सिटिंग की गई थी, लेकिन 38 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा देने नहीं पहुंचे. यूपी के 35 जिलों में आयोजित हुई परीक्षा में कुल 6 लाख 23 हजार 732 यानी 62 प्रतिशत उम्मीदवार ही परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 3 लाख 80 हजार 036 (38 प्रतिशत) उम्मीदवार अबसेंट रहे.
वहीं यूपी पीईटी 2023 की दो दिन की परीक्षा में कुल 77 सॉल्वर पकड़े गए. रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन 50 चालबाज पकड़े गए.
ADVERTISEMENT