UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस कॉन्सटेबल के री-एगजाम को लेकर गुरुवार को एक बड़ी घोषणा की. आपको बता दें कि भर्ती बोर्ड ने री-एगजाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त 2024 को आयोजित कराने का फैसला लिया गया है. साथ ही ये भी बताया गया है कि अगर कोई अभ्यर्थी चीटिंग करते पकड़ा गया तो उसे 1 करोड़ रुपये का जुर्माना व आजीवन कारावास की सजा तक मिल सकती है.
ADVERTISEMENT
कितनी पालियों में होगी परीक्षा
आपको अहम जानकारी देते हुए बता दें कि उक्त तारीखों को प्रतिदिन दो पालियों में यह परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. प्रति पाली में लगभग 5 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे.
अभ्यर्थी ऐसे ले सकते हैं फ्री बस सेवा का लाभ
अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की फ्री बस सेवा की सुविधा रहेगी. अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार इसका लाभ ले सकते हैं. इसके लिए बस से यात्रा करने वाले अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) की अतिरिक्त दो कॉपियां डाउनलोड करनी होंगी. साथी ही उसकी एक कॉपी परीक्षा केंद्र के जिले तक की यात्रा और दूसरी कॉपी परीक्षा के बाद अपने जिले तक की यात्रा के लिए बस कंडक्टर को उपलब्ध करानी होगी.
गौरतलब है कि इसी साल फरवरी में आयोजित उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. सिपाही भर्ती एग्जाम के बाद पेपर लीक का दावा किया गया था. बता दें कि अभ्यर्थियों ने दावा किया था कि परीक्षा से पहले उनके मोबाइल में पूरा पेपर था. पेपर के साथ आंसर भी थे. इसको लेकर भी पुलिस भर्ती बोर्ड ने छात्रों से साक्ष्य मांगे थे, जिसके बाद सरकार ने सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर भी रद्द कर दिया था. इस मामले की जांच एसटीएफ कर रही है.
ADVERTISEMENT