UP Police Constable Result 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 2024 की यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है. अब रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी यह है कि लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, 19 से 22 सितंबर के बीच परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सकता है. हालांकि, बोर्ड ने इस संबंध में अबतक कोई आधिकारिक रूप से तारीखों का ऐलान नहीं किया है.
ADVERTISEMENT
कहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट?
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल 2024 का रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकता है. वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद अभ्यर्थी को अपने क्रेडेंशियल्स डालने होंगे, जिसके बाद रिजल्ट सामने आ जाएगा.
गौरतलब है कि यह भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 48,17,315 उम्मीदवारों ने भाग लिया. परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में पांच दिनों तक किया गया था. परिणाम आने के बाद उम्मीदवारों के लिए अगले चरण की जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी. इसके बाद योग्य उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों से गुजरना होगा, जिसमें शारीरिक परीक्षण और अन्य मानक शामिल होंगे.
मालूम हो कि जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा का हिस्सा बने थे, वे यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट और आगे की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के साथ ही भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने की दिशा में तेजी आएगी, जिससे उम्मीदवारों के लिए नौकरी की संभावनाएं जल्द ही सुनिश्चित होंगी.
ADVERTISEMENT