ADVERTISEMENT
UP Tak उत्सव : इंडिया टुडे ग्रुप के डिजिटल न्यूज चैनल UP Tak का काशी में ‘यूपी तक उत्सव’ का शानदार आगाज हो चुका है. 19 और 20 मई, यानी दो दिवसीय इस उत्सव में यूपी के कई सियासी दिग्गजों के साथ-साथ कलाकार भी हिस्सा ले रहे हैं. इसी क्रम में उत्सव के पहले दिन कवि डॉ. कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने भी यूपी तक के मंच से लोगों को अपने गीतों और कविताओं पर झूमने के लिए मजबूर कर दिया.
यूपी तक के मंच पर कुमार विश्वास के गाए गए गीतों और कविताओं को उपर क्लिक करके सुना जा सकता है. इस इवेंट को हमारी वेबसाइट www.uptak.in के साथ फेसबुक, यूट्यूब समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT