UP News: उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के तीन रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं. इन तीनों रेलवे स्टेशनों के नाम धार्मिक स्थलों के नाम पर रखे गए हैं. जिन रेलवे स्टेशन का नाम बदला गया है, उसमें प्रतापगढ़,अंतू और बिशनाथगंज रेलवे स्टेशन शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
बता दें कि प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन हो गया है. इसी के साथ अंतू रेलवे स्टेशन का नाम अब मां चंद्रिका देवी धाम अंतू रख दिया गया है. इसी के साथ बिशनाथगंज रेलवे स्टेशन का नाम भी अब शनिदेव धाम बिशनाथगंज रख दिया गया है.
आपको बता दें कि प्रतापगढ़ में मां बेल्हा देवी धाम स्थित है. आस-पास के अन्य जिलों में भी देवी मां के इस धाम की काफी मान्यता है. अब मां बेल्हा देवी धाम के नाम पर ही प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम रख दिया गया है.
अंतू रेलवे स्टेशन बना मां चंद्रिका देवी धाम
आपको बता दें कि अंतू में मां चंद्रिका देवी स्थित है. देवी के इस धाम की भी काफी मान्यता है. ऐसे में अब से अंतू रेलवे स्टेशन को मां चंद्रिका देवी धाम अंतू के नाम से जाना जाएगा.
इसी के साथ बिशनाथगंज रेलवे स्टेशन भी अब शनिदेव धाम बिशनाथगंज के नाम से जाना जाएगा. आपको बता दें कि अंतू और बिशनाथगंज भी प्रतापगढ़ में आते हैं और ये प्रतापगढ़ के तीनों प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हैं.
योगी सरकार बदल चुकी है शहरों और रेलवे स्टेशनों के नाम
दरअसल ये पहला मौका नहीं है जब यूपी के किसी शहर-रेलवे स्टेशन या जिले का नाम बदला गया हो. इससे पहले भी राज्य की योगी सरकार कई शहरों-रेलवे स्टेशनों और जिलों का नाम बदल चुकी है. योगी सरकार ने झांसी, फैजाबाद, मुगलसराय, इलाहाबाद रेलवे स्टेशनों का नाम बदल चुकी है. इसी के साथ योगी सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज रख दिया था. माना जा रहा है कि अभी यूपी के कई और रेलवे स्टेशनों के नाम भी बदले जा सकते हैं.
ADVERTISEMENT