UP Weather: यूपी में अभी और बढ़ेगी ठिठुरन, गिरेगा पारा! IMD ने बताया मौसम का पूरा हाल

यूपी तक

• 04:31 AM • 15 Dec 2023

जैसे-जैसे नया साल करीब आ रहा है, वैसे-वैसे उत्तर प्रदेश में ठंड में इजाफा होता जा रहा है. सूबे में न्यूनतम तापमान में भी पिछले कुछ दिनों में कमी दर्ज की गई है.

UPTAK
follow google news

UP Weather News: जैसे-जैसे नया साल करीब आ रहा है, वैसे-वैसे उत्तर प्रदेश में ठंड में इजाफा होता जा रहा है. सूबे में न्यूनतम तापमान में भी पिछले कुछ दिनों में कमी दर्ज की गई है. सुबह के समय की बात करें तो यहां कई इलाकों में घने कोहरे के कारण लोगों को कम विजिबिलिटी का सामना करना पड़ रहा है. मसलन, अब यूपी के कई इलाकों में कोहरा पड़ना शुरू हो गया है. इस बीच भारतीय मैसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने नया अपडेट दिया है. IMD के अनुमान के अनुसार, मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिन तक मौसम इस तरह का बना रहेगा फिर तापमान में कुछ और गिरावट दर्ज की जाएगी.

यह भी पढ़ें...

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 16 दिसंबर से एक्टिव हो रहा है. इसका हिमालयी इलाकों में प्रभाव देखने को मिलेगा. पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना बनी हुई है और फिर मैदानी इलाकों में ठंड के बढ़ने के भी आसार है. मौसम विभाग की ओर से संभावना जताई गई है कि 20 दिसंबर तक यूपी का मौसम शुष्क बना रहेगा और मध्यम कोहरा पड़ सकता है. वहीं, नोएडा, गाजियाबाद समेत पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में ठंड का प्रभाव लगातार बढ़ता हुआ देखा जा सकता है.

IMD ने अनुमान लगाया है कि पश्चिमी यूपी और पूर्वांचल में 15 दिसंबर को मौसम के शुष्क बने रहने के आसार हैं. इस दौरान कम से मध्यम कोहरा कई इलाकों में पड़ सकता है.

    follow whatsapp