UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बेशक सितंबर का महीना भी आधे के करीब बीत गया हो, लेकिन अभी भी सूबे में बारिश का सिलसिला जारी है. आपको बता दें कि यहां हो रही बारिश की वजह से मौसम सुहाना है और तामपान भी गिरावट है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने अपना लेटेस्ट अनुमान जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी बुधवार को यूपी के कई जिलों में बारिश और बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने की संभावना है. खबर में आगे विस्तार से जानिए आज यूपी में कहां-कहां बारिश हो सकती है.
ADVERTISEMENT
यूपी में आज कहां-कहां हो सकती है बारिश?
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, आज यानी बुधवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कुशीनगर, महराजगंज, इटावा, सिद्धार्थनगर, फर्रुखाबाद, लखनऊ, बाराबंकी, मैनपुरी, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदांयू, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, जालौन, हमीरपुर, महोबा, में भारी बारिश होने की संभवना है.
इन इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने को अलर्ट जारी
IMD ने बताया है कि आज गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी और संतरविदास नगर में आकाशीय बिजली गिरने को अलर्ट जारी किया गया है.
ADVERTISEMENT