UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में लोगों को हीट वेव (लू) से थोड़ी राहत मिली ही थी कि अब उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. यूपी में कई स्थानों पर आसमान में बदल छाए रहते हैं. बादलों को देख कर लोग सोचते हैं कि आज मॉनसून आ ही जाएगा. मगर मॉनसून है की यूपी में आने का नाम ही नहीं ले रहा है. लोग आस लगाए बैठे हैं कि मॉनसून जल्द ही से यूपी में आ जाए और इस उमस वाली गर्मी से उन्हें राहत मिले. मगर मॉनसून ने अभी तक उत्तर प्रदेश में कदम नहीं रखा है. ऐसे में हर कोई बस यही जानना चाहता है कि आखिर यूपी में मॉनसून कब दस्तक देगा? तो आपको बता दें कि IMD ने बताया मॉनसून 1-2 दिन में यूपी में दस्तक दे सकता है.
ADVERTISEMENT
IMD ने मॉनसून को लेकर क्या बताया
भारतीय मौसम विभाग (IMD) कि मानें तो यूपी में मॉनसून 1-2 दिन में दस्तक दे सकता है. यूपी में इस समय प्री-मॉनसून की गतविधियां चल रही हैं. इसकी वजह से मौसम में थोड़ा सुधार आया है और भीषण गर्मी से राहत मिली है. IMD आगे बताया, पूर्वी यूपी में आज (27 जून) मॉनसून के आने के ज्यादा आसार लग रहे हैं. IMD के अनुसार, 27-28 जून तक यूपी में मॉनसून दस्तक दे सकता है. वहीं, IMD ने कई जिलों में वज्रपात, आंधी और भारी बारिश के लिए अलर्ट भी जारी किया है. IMD के मुताकिब, यूपी के कई जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात और तेज हवा (आंधी) 40-50 किमी की रफ्तार से चलने की संभावना है.
यूपी के किन जिलों में हो सकती है बारिश
IMD के अनुसार आज पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में बारिश हो सकती. जिन जिलों में बारिश हो सकती है उनमें गोरखपुर, आंबेडकर नगर, गोंडा, अयोध्या, बहरइच, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी, देवरिया, गाजीपुर, कुशीनगर, वाराणसी, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, प्रयागराज, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, मऊ, महाराजगंज, बलिया, सोनभद्र, बस्ती, संत कबीर नगर शामिल हैं.
किन जिलों में आंधी और वज्रपात को लेकर अलर्ट?
IMD ने यूपी में कुछ जिलों में आंधी और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. इनमें आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बरेली, बस्ती, शाहजहांपुर, चंदौली, देवरिया, एटा, इटावा, फैजाबाद, फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर, कौशांबी, लखनऊ, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, सहारनपुर, संभल, संत कबीर नगर, शाहजहांपुर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी शामिल हैं.
ADVERTISEMENT