UP Weather Updates : सावन का महीना बीतने वाला है पर देश के कई राज्यों में अभी भी मॉनसून की रफ्तार अपने चरम पर है. इस बार सावन ने लोगों को जमकर भिगोया है. वहीं उत्तर प्रदेश में मानसून का सिलसिला इस सप्ताह तक ऐसे ही बने रहने की संभावना है. यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं. रक्षाबंधन से लेकर जन्माष्टमी तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
ADVERTISEMENT
बता दें कि मौसम विभाग ने इस हफ्ते प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही 20 और 21 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार है. इस अवधि में दोनों हिस्सों में कहीं कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान पश्चिमी एवं पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं.
ADVERTISEMENT