UP Weather News: गलन भरी ठंड और कोहरे से कांपे लोग, पहली से 8वीं तक के स्कूल दो दिन तक बंद

यूपी तक

• 12:18 PM • 22 Dec 2022

UP Weather Update: यूपी समेत कई राज्यों में तापमान में गिरावट आने के साथ ही ठंड बढ़ गई है. उत्तर भारत समेत समूचे यूपी में…

UPTAK
follow google news

UP Weather Update: यूपी समेत कई राज्यों में तापमान में गिरावट आने के साथ ही ठंड बढ़ गई है. उत्तर भारत समेत समूचे यूपी में कड़कड़ाती ठंड का असर दिखाने लगा है. राजधानी लखनऊ समेत यूपी के अन्य जिलों में ठिठुरन लगातार बढ़ रही है. इसके चलते सुबह ठंड और कोहरे का सितम देखने को मिल रहा है. इसे देखते हुए यूपी के कई शहरों में स्कूलों को बंद कर दिए गए हैं तो कई जिलों में स्कूलों के टाइम में बदलाव किया गया है.

यह भी पढ़ें...

यूपी मौसम समाचार: आजमगढ़ में पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को 22 दिसंबर से 23 दिसंबर तक बंद रखने का प्रशासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं. वहीं राजधानी लखनऊ में कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक खोलने के आदेश जारी किए हैं.

UP News Today: आजमगढ़ में में बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी ने पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को 22 दिसंबर से 23 दिसंबर (दो दिन) तक बंद रखने का निर्देश बीएसए को दिया है. वहीं बीएसए अतुल कुमार सिंह ने डीएम के निर्देश के तहत बुधवार को सभी स्कूलों में दो दिन छुट्टी रखने के लिखित निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि यह निर्देश सरकारी और निजी सभी स्कूलों के लिए प्रभावी होगा. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों को इस आदेश का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया है.

वहीं लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने शीतलहर के मद्देनजर प्रदेश के कक्षा आठ तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त विद्यालयों सहित सभी बोर्ड के विद्यालयों को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक खोलने के आदेश दिए हैं.

UP IMD Alert: आपको बता दें कि कोहरे की वजह से जनजीवन पर काफी असर पड़ा है. ठंड-कोहरे से बढ़ रही दु्र्घटनाओं को देखते हुए यूपी सरकार ने रोडवेज बसों को लेकर भी बड़ा फैसला किया है. विभाग द्वारा कहा गया है कि घने कोहरे की स्थिति को देखते हुए वे रात में बसें चलाने के बारे में अपने विवेक से फैसला लें. अगर उन्हें लगे कि रात में बस चलाने से एक्सिडेंट का खतरा हो सकता तो वे बस सर्विस को स्थगित कर सकते हैं.

UP Weather News: ‘ठंड से ठिठुर रहा यूपी’, मौसम विभाग ने जारी किया ये लेटेस्ट अपडेट

    follow whatsapp