यूपी में मॉनसून हुआ एक्टिव, IMD ने बताया आज कहां-कहां होगी बारिश

यूपी तक

26 Jun 2023 (अपडेटेड: 26 Jun 2023, 05:15 AM)

UP Monsoon 2023: भीषण गर्मी के बाद अब उत्तर प्रदेश के निवासी बारिश की बूंदों का सामना करने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दीजिए.…

UPTAK
follow google news

UP Monsoon 2023: भीषण गर्मी के बाद अब उत्तर प्रदेश के निवासी बारिश की बूंदों का सामना करने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दीजिए. मॉनसून ने यूपी में एंट्री कर ली है और इसने आते ही अपनी सक्रियता बढ़ा दी है, जिसका असर समूचे उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है. पूर्वांचल से लेकर पश्चिम यूपी तक आसमान में बादल ही बादल छाए हुए हैं. प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों बूंदाबांदी हो रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी के मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट जारी कर दिया है.

यह भी पढ़ें...

ये है IMD का अलर्ट 

मौसम विभाग ने 1 जुलाई तक यूपी में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 1 जुलाई तक उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है. मॉनसून के यूपी में प्रवेश करते ही यहां के मौसम में भी परिवर्तन देखा जा रहा है.

बता दें कि यूपी के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. जहां पहले भीषण गर्मी से लोग परेशान थे तो वहीं अब लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल यूपी के ज्यादातर क्षेत्रों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे हैं. 

कहां-कहां पड़ सकती है बारिश 

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, यूपी के मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, महोबा, जालौन, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बांदा, चित्रकुट, आगरा और फिरोजाबाद के क्षेत्रों में बारिश पड़ सकती है. माना जा रहा है कि अब उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है.

    follow whatsapp