UP Weather News: उत्तर प्रदेश में सूरज की तपिश और चिलचिलाती गर्मी से शुक्रवार को राहत मिली है. यूपी के कई शहरों में खासकर पश्चिमी यूपी में हवाओं के साथ बूंदाबांदी देखने को मिली है. वहीं बांदा में शुक्रवार देर शाम अचानक मौसम बदल गया. बेमौसम बारिश के साथ जोरदार आंधी तूफान के साथ साथ जमकर ओलावृष्टि हुई, जो अब किसानों की आफत बनकर आयी है.
ADVERTISEMENT
अचानक बदला मौसम
किसानों का इन दिनों कटाई के बाद मड़ाई और खलिहान में गेंहू को संजोने का काम चल रहा था. उसी दौरान दैवीय आपदा के चलते किसानों में हाहाकार मच गया है. भयानक आंधी-तूफान से लोगो का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश के बीच लाइट और तेज आवाज के गर्जना भी सुनाई दे रही है. आपको बता दें इन दिनों किसान गेंहू की फसलों को कटाई के बाद उसको संजोने का कार्य चल रहा है, लेकिन बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से किसानों में मायूसी छा गयी है.खेतो में पड़ा भूसा भी इस भीषण आंधी तूफान में उड़ गया.
किसानों पर बड़ी आफत
जिला प्रशासन ने लेखपालों के माध्यम से सर्वे कराकर किसानों को राहत देने की बात कही है. ADM वित्त उमाकांत त्रिपाठी ने वार्ता के दौरान बताया कि दैवीय औपडा में जो भी नुकसान होगा, उसे लेखपालों और कृषि विभाग के माध्यम से आंकलन कर उन्हें सहायता राशि दी जाएगी. हर हाल में जिला प्रशासन किसानो के साथ है. किसान भाई खुद मेरे नम्बर में फोन कर जानकारी दे सकते हैं.
ADVERTISEMENT