UP Monsoon Update: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के सितम से लोग काफी परेशान हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने बताया है कि यह गर्मी बढ़ेगी और इसके अभी कम होने के आसार नहीं दिख रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले पांच दिनों में तापमान और उमस का कहर जारी रहेगा. वहीं, मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. मोहम्मद दानिश ने बताया है कि तापमान अभी काफी ज्यादा रहेगा. साथ ही अगले पांच दिनों तक हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के प्रभारी डॉ. दानिश ने आगे बताया कि इस दौरान अधिकतम तापमान 47 तक पहुंच जाएगा. इसके साथ ही बारिश और मॉनसून को लेकर भी डॉ. दानिश ने अपना अनुमान बताया है.
ADVERTISEMENT
यूपी में क्यों नहीं हो रही मॉनसून की एंट्री?
वहीं यूपी में बारिश कब तक होगी इस पर डॉ. दानिश ने बताया कि 'अभी अगले 5 दिन हीट वेव रहेगी. उसके बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होने के आसार दिखाई पड़ रहे हैं. मगर मॉनसून की स्थिति अभी बनी हुई नहीं है. क्योंकि मॉनसून अभी बीच में ही रुका हुआ है. ऐसे में कुछ भी कहना संभव नहीं है.'
यूपी में 20 जून के बाद आएगा मॉनसून?
डॉ. दानिश ने आगे बताया, 'इसके पीछे का कारण यह है कि बे ऑफ बंगाल में जो दबाव की स्थिति बनी हुई है इसके चलते मॉनसून अभी बीच में ही रुका हुआ है. यह तब सक्रिय होगा जब पुरवा हवा चलने लगेगी और इस दौरान मॉनसून के बादल उत्तर प्रदेश में पहुंच जाएंगे. फिलहाल पूर्वी उत्तर प्रदेश में 20 जून तक हल्की फुल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे उसे क्षेत्र में कुछ राहत गर्मी से लोगों को मिल सकती है.'
ADVERTISEMENT