UP Weather: पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में मानसून मेहरबान है. आसमान में बादल छाए हुए हैं तो वहीं गर्मी से भी लोगों को राहत मिल रही है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर आईएमडी यानी मौसम विभाग ने लेटेस्ट जानकारी दी है. मौसम विभाग का कहना है कि अगस्त के महीने में एक बार फिर मॉनसून सक्रिय हुआ है, जिससे उत्तर प्रदेश में आने वाले 3 से 4 दिन बारिश होने की आशंका है.
ADVERTISEMENT
IMD की माने तो 1-2 दिन पश्चिम यूपी में हल्की बारिश हो सकती है तो वहीं आने वाले 3 से 4 दिन पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले 3 से 4 दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश देखने को मिल सकती है.
आज और कल कैसा रहेगा यूपी के मौसम का हाल?
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज गोरखपुर, बदायूं, आगरा, अंबेडकरनगर, गोंडा, मेरठ, कानपुर, अलीगढ़, वाराणसी, लखनऊ, अयोध्या, सुल्तानपुर, नोएडा, गाजियाबाद, रायबरेली, अमेठी, गाजीपुर, मऊ, बलिया, जौनपुर, अमरोहा, हाथरस, मथुरा, प्रयागराज, झांसी जैसे यूपी के करीब 50 जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है.
पूरे हफ्ते कैसा रहेगा यूपी का मौसम?
मौसम विभाग का मानना है कि इस पूरे हफ्ते उत्तर प्रदेश में बारिश देखने को मिल सकती है. यूपी का मौसम सुहाना रहने वाला है. बारिश पड़ने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. IMD की आशंका है कि यूपी में आने वाले 1 से 2 दिनों के बीच तेज बारिश के साथ आंधी और आसमानी बिजली भी चमकेगी. बता दें कि मौसम विभाग ने यूपी में येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है.
इसी के साथ मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी दी है. बकायदा इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. जिन इलाकों में तेज बारिश होगी, वहां आकाशीय बिजली गिरने की ज्यादा संभावना है.
ADVERTISEMENT