मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ…, अगले 2 घंटों में इन जिलों में आंधी संग बारिश, जानें मौसम का हाल

यूपी तक

01 May 2023 (अपडेटेड: 01 May 2023, 06:41 AM)

UP IMD Weather News: यूपी के मौसम में पिछले कुछ दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है. पहले भीषण गर्मी देखने को मिली थी.…

UPTAK
follow google news

UP IMD Weather News: यूपी के मौसम में पिछले कुछ दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है. पहले भीषण गर्मी देखने को मिली थी. मगर पिछले कुछ दिनों से मौसम सुहावना हो गया है. इसी बीच आज यानी सोमवार सुबह से यूपी के कई जिलों में हल्के बादल भी देखने को मिल रहे हैं और हवा चल रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी में बारिश और आंधी का अलर्ट घोषित कर दिया है. IMD की माने तो अगले 2 घंटे में यूपी के कई जिलों में तेज गरज के साथ बारिश पड़ सकती है.

यह भी पढ़ें...

इन जिलों में हो सकती है बारिश

IMD की माने तो यूपी के कई जिलों में 2 घंटे के अंदर गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग की माने तो अगले 2 घंटे के अंदर एनसीआर, बागपत, इगलास, मुजफ्फरनगर, नजीबाबाद, बिजनौर, खतौली, हस्तिनापुर, बड़ौत, मेरठ, अमरोहा, गढ़ मुक्तेश्वर, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, खुर्जा, अतरौली और नंदगांव में तेज गरज के साथ बारिश पड़ सकती है.

75 जिलों में आंधी-बारिश का भी अलर्ट जारी

आपको बता दें कि IMD की तरफ से यूपी के 75 जिलों में आंधी और बारिश का भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसी के साथ यूपी में ओले भी गिर सकते हैं. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि आने वाले 5 दिनों तक यूपी का मौसम ऐसा ही रह सकता है.

बता दें कि बीते रविवार को भी यूपी के कई जिलों में बारिश हुई थी, जिससे मौसम बदल गया था. आज यानी सोमवार को भी यूपी के मुरादाबाद, राजधानी लखनऊ समेत कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई है. मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को फिलहाल भीषड़ गर्मी से राहत मिली है.

    follow whatsapp