UP Weather: यूपी में आज 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है पारा, जानें क्यों जारी हुआ येलो अलर्ट

यूपी तक

17 May 2024 (अपडेटेड: 17 May 2024, 09:14 AM)

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम ने फिर एक बार यू-टर्न ले लिया है. बीते कुछ दिनों से सूबे के मौसम के तापमान में कमी देखी जा रही थी. मगर अब गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है.

UP Weather

UP Weather

follow google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम ने फिर एक बार यू-टर्न ले लिया है. बीते कुछ दिनों से सूबे के मौसम के तापमान में कमी देखी जा रही थी. मगर अब गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस को छू सकता है. अगर ऐसा होता है तो इससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में आइए जानते हैं आज यानी शुक्रवार को कैसा रहेगा मौसम का हाल?

यह भी पढ़ें...

कैसा रहेगा आज मौसम?

 

आपको बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) के लखनऊ केंद्र ने शुक्रवार से आगामी सोमवार तक लू चलने का पूर्वानुमान जताया है. इस बीच अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 18 मई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस अवधि में दोनों हिस्सों में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. साथ ही कुछ जगहों पर लू चलने के भी आसार हैं. 

 

 

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार 17 से 20 मई तक दोपहर में लू चलेगी. अगले एक सप्ताह तक अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने इसके चलते अलर्ट भी जारी किया है. बता दें कि इतनी प्रचंड गर्मी पड़ने से प्रदेश के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है. 

4-5 दिन लू चलने की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक, 17 मई से अगले 4-5 दिन तक लू की चेतावनी दी गई है. लू चलने की शुरुआत बुंदेलखंड रीजन से होने वाली है. इसमें आगरा, प्रयागराज, झांसी, बांदा और चित्रकूट समेत कई जिलों में लू का अलर्ट जारी हुआ है. बाद में ताप लहर प्रदेश के ऊपरी हिस्सो में बढ़ती जाएगी. धीरे धीरे अधिकांश हिस्सों में लू की चेतावनी रहने की संभावना है. पांच दिन बाद पूर्वी यूपी में हल्की-फुल्की बारिश के आसार बन रहे है.

    follow whatsapp