UP Weather Update : दिसंबर का महीना करीब आते ही सर्दी में भी बढ़ोतरी होती जा रही है. उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. प्रदेश में रात होते ही मौसम के तेवर बदल जा रहे हैं. वहीं कोहरे का सिलसिला जारी है. बुधवार को भी कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी हुआ है. सम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन में तापमान में गिरावट हो सकती है. तापमान में करीब दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने के कारण प्रदेश में ठंडक बढ़ सकती है.
ADVERTISEMENT
अगले दो दिनों में बढ़ेगी सर्दी
27 नवंबर को मौसम साफ रहने के साथ ही देर रात और सुबह प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी हिस्से के तराई बेल्ट में कुछ जगहों पर घना कोहरा हो सकता है. इसके साथ ही 27 नवंबर को राज्य में कई जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों में तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की कमी हो सकती है. उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में घने कोहरे की संभावना है और मौसम शुष्क बने रहने की उम्मीद है. हांलाकि इस दौरान मौसम विभाग ने बारिश की संभावना कम है.
इस जिलों में दिखेगी का कोहरे का असर
उत्तर प्रदेश में नवंबर के अंत में पश्चिमी हवाओं और कोहरे का प्रभाव बढ़ने की संभावना है. ठिठुरन वाली सर्दी का आगमन होगा और साथ ही घने कोहरे का भी असर देखा जाएगा. मौसम विभाग ने पहले ही प्रदेश के 23 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है. इन जिलों में देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा शामिल हैं.
ADVERTISEMENT