Up Weather News: पिछले कुछ दिनों से हल्की बारिश और ठंडी हवाओं ने यूपी के लोगों को मई की भीषण गर्मी से राहत दे रखी है. इसी क्रम में आज यानी सोमवार को भी सुबह से ही नोएडा एनसीआर समेत यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश देखने को मिली है. सोमवार सुबह से ही नोएडा समेत एनसीआर में बादल छाए हुए हैं और बारिश पड़ रही है.
ADVERTISEMENT
अब IMD ने यूपी के मौसम को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD की तरफ से पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है तो वहीं यूपी के अन्य क्षेत्रों में बादल छाए रहने की आशंका व्यक्त की गई है.
मोचा साइक्लोन का दिख रहा असर
माना जा रहा है कि यूपी के मौसम में आया ये बदलाव मोचा साइक्लोन की वजह से हुआ है. मोचा साइक्लोन के कारण यूपी में फिलहाल बारिश देखने को मिल सकती है, जिसका असर आज सुबह से ही नोएडा समेत एनसीआर में देखने को मिल रहा है.
आगे कैसा रहेगा मौसम
IMD की माने तो बारिश और ठंडी हवाओं का असर तापमान पर पड़ेगा, जिससे अगले कुछ दिन तक मौसम सुहावना बना रह सकता है. इसी के साथ IMD की तरफ से ये भी कहा गया है कि 12 मई तक बारिश के आसार अब नहीं हैं. इस दौरान पारा चढ़ने की पूरी संभावना है. मगर 13 मई से एक बार फिर यूपी में बारिश दस्तक दे सकती है.
मई में भीषण गर्मी की जगह बारिश और ठंडी हवाओं ने लोगों को चौंकाया
अभी तक आपने मई-जून में पड़ने वाली भीषण गर्मी को देखा होगा. मगर इस बार मई के प्रारंभ में भीषण गर्मी की जगह बारिश और ठंडी हवाओं ने ले ली. कुछ दिन पहले ही सुबह-सुबह नोएडा समेत आस-पास के क्षेत्र में कोहरा भी देखा गया, जिसने लोगों को काफी चौंकाया.
बता दें कि मई के प्रारंभ से ही लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलनी शुरू हो गई थी. कभी हल्की बारिश तो कभी बादल तो कभी आंधी और तेज हवाओं ने मौसम खुशनुमा रखा. अब देखना होगा कि आगे यूपी का मौसम किस तरफ करवट लेगा.
ADVERTISEMENT