UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इस हफ्ते मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आ सकता है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले कुछ दिनों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है. खासकर पश्चिमी यूपी के जिलों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की उम्मीद है. इससे ठंड धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी. हालांकि, प्रदेश के पूर्वी इलाकों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा.
ADVERTISEMENT
यूपी में ठंड का प्रभाव कब से होगा?
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 10 नवंबर के बाद से उत्तर प्रदेश में ठंड का असर दिखने लगेगा. पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाली ठंडी हवाओं के चलते तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी. सुबह और रात के समय ठंड बढ़ने के साथ ही घने कोहरे का भी असर शुरू हो सकता है.
ADVERTISEMENT