Chhath Puja 2024 : छठ महापर्व, प्रकृति और सूर्य की उपासना का पर्व है, जो शुद्धता और स्वच्छता के लिए विशेष रूप से जाना जाता है. इस महापर्व का महत्व लोगों के संकल्प और समर्पण को दर्शाता है. आज तीसरे दिन, भक्त डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. छठ महापर्व के इस पावन अवसर पर महराजगंज के जिलाधिकारी अनुनय झा ने भी 36 घंटे का कठिन निर्जल व्रत रखकर छठ महापर्व की पूजा की. गुरुवार को वह अपनी मां के साथ सरोवर के किनारे पहुंचे और भगवान भास्कर की विधिवत पूजा अर्चना की.
ADVERTISEMENT
बता दें कि जिलाधिकारी अनुनय झा की महराजगंज में तैनाती है और उनके छठ पूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं. इन तस्वीरों में वह पीले रंग की धोती और गमछा पहने हुए नजर आ रहे हैं, जो उनके सांस्कृतिक रीति-रिवाजों के प्रति सम्मान को दर्शाते हैं. बता दें कि छठी मईया की पूजा का ये पर्व लोगों के बीच परिवार की सुख शांति के लिए काफी अहमियत रखता है. इसे मुख्य रूप से बिहार और उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है. इसकी शुरुआत सूर्य देवता की पूजा के साथ होती है.
2015 में बने IAS
जानकारी की मुताबिक आईएएस अनुनय झा झारखंड राज्य के देवघर के निवासी हैं. उन्होंने आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग की है और फिर प्रशासनिक सेवा में आ गए. उनके पिता नित्यानंद एक आईआरएस अधिकारी रहे हैं. अनुनय झा ने 2013 में अपने पहले प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा पास कर आईआरएस बने फिर 2015 में 57वीं रैंक के साथ आईएएस बने.
ADVERTISEMENT