UP Weather Update: इस बार पूर्वी या पश्चिमी यूपी कहां पड़ेगी ज्यादा ठंड? IMD ने दिया लेटेस्ट अपडेट

यूपी तक

• 12:23 PM • 04 Dec 2024

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इस साल ठंड का प्रभाव कैसा रहेगा? IMD के ताजा अनुमान के मुताबिक, पश्चिमी यूपी में ज्यादा ठंड और घने कोहरे की संभावना है.

UP Weather Update

UP Weather Update

follow google news

UP Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश में इस बार पड़ने वाली ठंड को लेकर अपनी ताजा रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार, इस साल राज्य में सर्दियों का असर पिछले वर्षों की तुलना में ज्यादा रहेगा. हालांकि, ठंड का प्रभाव पूर्वी और पश्चिमी यूपी में अलग-अलग होगा.

यह भी पढ़ें...

पश्चिमी यूपी में ज्यादा ठंड के आसार

 

आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रभाव ज्यादा रहेगा. इस क्षेत्र में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री तक कम हो सकता है. इसके कारण घने कोहरे और शीतलहर की संभावना भी अधिक है.

 

 

पूर्वी यूपी में सामान्य ठंड

पूर्वी यूपी में ठंड का स्तर सामान्य रहेगा. हालांकि, जनवरी के अंत तक यहां भी तापमान में गिरावट हो सकती है. कोहरे का असर भी कुछ जिलों में देखने को मिलेगा, लेकिन यह पश्चिमी यूपी की तुलना में कम होगा.

किसान और यात्री रखें सावधानी

मौसम विभाग ने किसानों और यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी है. किसानों को सुबह जल्दी काम करने से बचने और फसल को ठंड से बचाने के उपाय करने की जरूरत है. वहीं, यात्रियों को कोहरे और ठंड के मद्देनजर यात्रा योजना बनानी चाहिए.

 

    follow whatsapp