इस बार यूपी के इन 7 जिलों में है जबरदस्त ठंड पड़ने की संभावना, IMD ने की ये बड़ी भविष्यवाणी!

यूपी तक

• 03:25 PM • 02 Dec 2024

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इस बार सर्दी का मौसम बेहद कड़ाके का रहने वाला है. IMD की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के 7 जिलों में जबरदस्त ठंड पड़ने की संभावना है.

UP Weather Update

UP Weather Update

follow google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इस बार सर्दी का मौसम बेहद कड़ाके का रहने वाला है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के 7 जिलों में जबरदस्त ठंड पड़ने की संभावना है. इन जिलों में रात के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी, जिसके कारण शीतलहर की स्थिति बन सकती है.

यह भी पढ़ें...

किन जिलों में पड़ेगी सबसे ज्यादा ठंड?

 

IMD के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और तराई क्षेत्रों के 7 जिले- मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, बरेली, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी और बहराइच में ठंड का असर सबसे अधिक रहेगा. इन जिलों में पारा सामान्य से 3-4 डिग्री तक नीचे गिरने की संभावना है.

 

 

शीतलहर और कोहरे का भी रहेगा प्रभाव

इन जिलों में केवल ठंड ही नहीं, बल्कि घने कोहरे का भी प्रभाव देखने को मिलेगा. IMD ने आगाह किया है कि इन क्षेत्रों में विजिबिलिटी काफी कम हो सकती है, जिससे ट्रैफिक और सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है. ठंडी हवाओं के कारण शीतलहर भी महसूस की जाएगी, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

सावधानियां और तैयारी

IMD ने लोगों से अपील की है कि गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें और घर से बाहर निकलने पर विशेष ध्यान दें. किसानों को फसलों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक उपाय करने की सलाह दी गई है.


 

    follow whatsapp