UPSESSB UP TGT Exam Result 2011 : प्रयागराज से एक बड़ी खबर आई है कि वर्ष 2011 की जीवविज्ञान प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) भर्ती के 35 अभ्यर्थियों का 13 वर्षों का लंबा इंतजार आखिर खत्म हुआ. शनिवार को 14वें वर्ष में इन अभ्यर्थियों को सफलता मिली. बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग, एलनगंज ने माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक जीव विज्ञान 2011 भर्ती के तहत 34 अभ्यर्थियों का चयन किया है.
ADVERTISEMENT
खत्म हुआ 13 साल का इंतजार
आयोग की सक्रियता का उदाहरण यह है कि साक्षात्कार के 12 घंटे के भीतर ही चयन परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया. चयनित अभ्यर्थियों में 10 अनारक्षित वर्ग से, 13 ओबीसी वर्ग से और 11 एससी वर्ग से हैं. साक्षात्कार शुक्रवार की शाम 3 बजे तक समाप्त हो गए थे और परिणाम शनिवार की भोर में लगभग 3:30 बजे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 164 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया, जिनमें से केवल 76 (46.34 प्रतिशत) ही शामिल हुए. भर्ती प्रक्रिया को पूरी होने में लगभग 13 साल लग गए और यह हाईकोर्ट के आदेश पर पूरी हो सकी. यह प्रक्रिया मूल रूप से 18 नवंबर 2011 को 83 पदों के लिए विज्ञापित हुई थी लेकिन लंबी देरी के बाद 2016 में लिखित परीक्षा आयोजित की गई. इसके बावजूद, चयन बोर्ड के कार्यकाल की समाप्ति के कारण साक्षात्कार नहीं हो सके.
शुक्रवार को साक्षात्कार के बाद आयोग ने परिणाम को समय पर अपलोड करने के लिए सभी ने आयोग में ही पूरी रात काम किया. सुबह 3:30 बजे परिणाम वेबसाइट पर अपलोड किया गया. बता दें कि संस्था आवंटन की प्रक्रिया अलग से जारी की जाएगी.
ADVERTISEMENT