UP Weather: इन जिलों में IMD ने जारी किया कोहरा अलर्ट, दिसंबर में कैसा रहेगा मौसम? जानें वेदर अपडेट

यूपी तक

• 08:53 AM • 30 Nov 2024

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश का मौसम लगातार सर्द होता जा रहा है. अब बर्फीली हवाएं भी चलनी शुरू हो गई हैं. फिलहाल दिन में लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिल रही है. मगर सुबह-शाम में तेज ठंड महसूस होनी शुरू हो गई है. इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है.

UP Weather Update

UP Weather Update

follow google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश का मौसम लगातार सर्द होता जा रहा है. अब बर्फीली हवाएं भी चलनी शुरू हो गई हैं. फिलहाल दिन में लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिल रही है. मगर सुबह-शाम में तेज ठंड महसूस होनी शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ें...

इसी के साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुबह और रात के समय कोहरा भी छाया हुआ है. इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर प्रदेश में ठंड पड़नी शुरू हो गई है. मौसम विभाग का कहना है कि अब यूपी में ठंड बनी रहेगी और तापमान में गिरावट दर्ज होती रहेगी.

इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया कोहरे का अलर्ट

इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम यूपी से लेकर पूर्वांचल तक के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने जिन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है, उनमें मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, सिद्धार्थनगर, हरदोई, देवरिया, गोरखपुर, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, शामली, बलरामपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, लखनऊ, श्रावस्ती, बहराइच लखीमपुर खीरी शामिल हैं.

आगे कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाली 5 दिसंबर तक यूपी का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मगर इस दौरान तापमान में गिरावट जारी रहेगी और सर्दी का एहसास बढ़ता जाएगा. इस दौरान सुबह और शाम कोहरा छाया रहेगा और ओस भी लोगों को महसूस होगी.

अयोध्या समेत इन जिलों में ये रहा न्यूनतम तापमान

बता दें कि अयोध्या का न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसी के साथ मेरठ, कानपुर और मुजफ्फरनगर में भी न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया.

    follow whatsapp