यूपी में अब 75 से हुए 76 जिले, नया डिस्ट्रिक्ट 'महाकुंभ मेला जनपद' के नाम से जाना जाएगा, होंगी इसमें ये तहसीलें

यूपी तक

• 09:07 AM • 02 Dec 2024

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र को 'महाकुंभ मेला जनपद' नाम से नया जिला घोषित किया. कुंभ 2025 के आयोजन को सुगम बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है.

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025

follow google news

Prayagraj Mahakumbh News: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस महाकुंभ के आयोजन को सुचारू और प्रभावी बनाने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र को नया जिला घोषित कर दिया गया है, जिसे 'महाकुंभ मेला जनपद' के नाम से जाना जाएगा. नए जिले का गठन मुख्य रूप से कुंभ मेले के विशाल आयोजन को बेहतर प्रबंधन और प्रशासनिक कार्यों को सुगम बनाने के लिए किया गया है. इससे न केवल मेले की व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि क्षेत्र के विकास और जनहित के कार्यों में भी तेजी आएगी.

यह भी पढ़ें...

यूपी में हुए अब 76 जिले

'महाकुंभ मेला जनपद' में प्रयागराज की तहसील सदर, सोरांव, फूलपुर और करछना को शामिल किया गया है. इसके अलावा, परेड क्षेत्र और इन चार तहसीलों के 67 गांव भी इस नए जिले का हिस्सा होंगे. इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश में जिलों की संख्या 75 से बढ़कर 76 हो गई है. 

 

 

गौरतलब है कि महाकुंभ 2025 का आयोजन प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक किया जाएगा. इस महापर्व में करोड़ों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है. 'महाकुंभ मेला जनपद' के गठन से इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने में मदद मिलेगी.

महाकुंभ मेला जिले में इन तहसीलों को किया शामिल

तहसील सदर

  • - कुरैशीपुर उपरहार
  • - कुरैशी पुर कछार
  • - कीटगंज उपरहार
  • -कीटगंज कछार
  • - बराही पट्टी कछार
  • - बह्मन पट्टी कछार
  • - मुस्तफाबाद मुनकस्मा कछार
  • - मुस्तफाबाद मुनकस्मा उपरहार
  • - अली पट्टी
  • - बस्की उपरहार
  • - अल्लापुर बस्की कछार
  • - बघाड़ा जहूरुद्दीन
  • - करनपुर
  • - बघाड़ा बालन
  • - चकशेरखां कछार
  • - शादियाबाद उपरहार
  • - शादियाबाद कछार
  • - चांदपुर सलोरी उपरहार
  • - चांदपुर सलोरी कछार
  • - गोविंदपुर उपरहार
  • - पट्टीचिल्ला उपरहार
  • - पट्टीचिल्ला कछार
  • - आराजी बारूदखाना उपरहार
  • - आराजी बारूदखाना कछार

तहसील सोरांव

  • - बेला कछार बारूदखाना
  • -पड़िला
  • - मनसैता

तहसील फूलपुर

  • - बेला सैलाबी कछार
  • - औरहा उपरहार
  • -सिहोरी उपरहार
  • -सिहोरी कछार
  • - इब्राहिमपुर उपरहार
  • - इब्राहिमपुर कछार
  • - एखलासपुर
  • - रसूलपुर उपरहार
  • - रसूलपुर कछार
  • - फतेहपुर
  • - चक जमाल
  • - सोनौटी
  • - बदरा
  • - चक फातमा जमीन
  • - पूरे सूरदास
  • - झूंसी कोहना
  • - हवेलिया
  • - उस्तादपुर महमूदाबाद उपरहार
  • - उस्तादपुर महमूदाबाद कछार
  • -  छतनाग कछार

तहसील करछना

  • - मदनुवा उपरहार
  • -  मदनुवा कछार
  • - मवैया उपरहार
  • - मवैया कछार
  • - देवरख उपरहार
  • - देवरख कछार
  • - अऱैल उपरहार
  • - अरैल कछार
  • - चक सैय्यद अरब दरवेश
  • - चक अराजी खान आलम
  • - माधोपुर उपरहार
  • - माधोपुर कछार
  • - जहांगीराबाद उपरहार
  • जहांगीराबाद कछार
  • - महेवा पट्टी पूरब उपरहार
  • - महेवा पट्टी पूरब कछार
  • - महेबा पट्टी पश्चिम कछार
  • - मीरखपुर कछार
  • संपूर्ण परेड क्षेत्र
     

महाकुंभ के दौरान 6 शाही स्नान होंगे

अधिसूचना के मुताबिक तहसील सदर के 25 गांव, तहसील सोरांव के तीन गांव, तहसील फूलपुर के 20 गांव और करछना तहसील के 19 गांव शामिल किए गए हैं. महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच होगा. इस महाकुंभ के दौरान कुल छह शाही स्नान होंगे.

 

 

    follow whatsapp