UP Weather Update: जब अगस्त का महीने शुरू हुआ है तब से उत्तर प्रदेश में मॉनसून कुछ ज्यादा ही सक्रिय. अगस्त महीने की शुरुआत से ही सूबे बारिश का सिलसिला जारी है, जिसकी वजह से लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत की सांस ली है. क्योंकि तामपान में गिरावट दर्ज हुई है. ऐसे में लोगों के मन में एक सवाल यह भी तैर रहा है कि आखिर अगस्त में ज्यादा बारिश देखने को क्यों मिल रही है. तो आपको बता दें कि इस सवाल का जवाब यूपी Tak ने तलाश लिया है, जिसे आप खबर में आगे हासिल कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
क्यों हो रही अगस्त में ज्यादा बारिश?
आपको बता दें कि अगस्त के महीने में उत्तर प्रदेश में अधिक बारिश होने का मुख्य कारण मॉनसूनी हवाओं की सक्रियता है. दरअसल, इस समय मॉनसून अपने चरम पर होता है, जिससे भारी बारिश होती है. इसके अलावा, पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी युक्त हवाएं भी बारिश को बढ़ाने में सहायक होती हैं. जलवायु परिवर्तन और मौसम के बदलते पैटर्न भी इस समय बारिश की तीव्रता को प्रभावित कर सकते हैं. ऐसे में अचानक से भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात भी उत्पन्न हो सकते हैं.
मौसम विभाग ने क्या बताया था?
मौसम विभाग ने अनुमान लगाते हुए बताया था, अगस्त से सितंबर महीने में बारिश और गर्मी साथ-साथ अपना असर दिखाएंगे. यूपी में सामान्य से अधिक बरसात होगी. मासिक पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त से सितंबर तक के मौसम में अच्छी बारिश और तापमान भी सामान्य से अधिक रहेगा.
ADVERTISEMENT