Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा (Ghosi Assembly Seat) में होने वाले उपचुनाव के लिए तारीख का ऐलान कर दिया गया है. दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) के इस्तीफे के बाद खाली हुई घोसी विधानसभा में 5 सितंबर को वोटिंग होगी. वहीं 8 सितंबर को नतीजे आएंगे. बता दें कि हाल ही में समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान ने पार्टी के साथ-साथ विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया था. साथ ही दारा सिंह चौहान बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए थे.
ADVERTISEMENT
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले दारा सिंह चौहान भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. वहीं दारा सिंह ने मऊ के घोसी विधानसभा से जीत हासिल भी की थी. अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं इसी हफ्ते दारा सिंह चौहान की बीजेपी में ज्वॉइनिंग हो सकती है. 2024 लोकसभा चुनाव से जुड़ा होने के कारण राजनीतिक गलियारों में इसकी खूब चर्चा हो रही है.
अटकले लगाई जा रही हैं कि वो बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. दारा सिंह चौहान योगी सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री रह चुके हैं.
ADVERTISEMENT