UP Weather News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम, करवट बदल बदलने वाला है. मार्च में पहले हफ्ते गर्मी के एहसास के बाद अब पिछले दिनों से लगातार झमाझम बारिश हो रही है. मार्च के अंतिम दिनों में भी लोग उस गर्मी का अहसास नहीं कर रहे हैं, जो अमूमन बीते सालों में करते थे. वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटे में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
ADVERTISEMENT
मौसम विभाग में जारी किया ऑरेंट अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही साथ पूर्वांचल और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए गरज चमक और तेज हवाओ /आंधी के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना जताई है. वहीं मौसम विभाग ने 1 अप्रैल को प्रदेश के हिस्सों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई है तो लेकिन 2 तारीख को मौसम शुष्क रहने की आशंका व्यक्त की है.
इन जिलों में बदल सकता है मौसम
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई है उसमें, गोरखपुर,संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, पीलीभीत, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली संभल, शाहजहांपुर, बदायूं शामिल हैं.
वहीं मौसम विभाग ने अगर 3-4 अप्रैल को पश्चिम यूपी में में सिर्फ बारिश की संभावना है और पूर्वी उत्तर प्रदेश पूरी तरीके से शुष्क रहेगा. वहीं 5 और 6 अप्रैल को मौसम पूर्ण रूप से शुष्क रहने की संभावना जताई गई है.
ADVERTISEMENT